Patna में ताबड़तोड़ गोलीबारी और बम ब्लास्ट, पटेल छात्रावास और मिंटो छात्रावास आपस में भिड़े, कई छात्र हुए घायल

PATNA: पटना के मिंटाे और पटेल हॉस्टल के छात्राें के बीच एक बार फिर वर्चस्व का मामला सामने आया है। गुरुवार रात करीब 2:30 बजे गोलीबारी और बमबारी से पटना दहल उठा। यहां करीब 40 राउंड गोलीबारी के बाद लगभग 20 बम ब्लास्ट किए गये। घटना के बाद कई छात्र भी घायल हुए।
Big Bharat ट्वीटर को फ़ॉलो करे
पटेल छात्रावास पर गाेली चलाने और बम फोड़ने का आराेप
बताया जा रहा है कि पटेल छात्रावास के 20-25 स्टूडेंट्स पर गाेली चलाने और बम फोड़ने का आराेप है। इस घटना में मिंटाे छात्रावास के तीन-चार बच्चे घायल हाे गए। घटना को लेकर मिंटाे हाॅस्टल में रहने वाले स्टूडेंट वरुण कुमार ने बताया कि बमबाजी और फायरिंग में लाइब्रेरी की खपरैलनुमा छत को भी क्षति हुआ है।
यह है मामला
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना मिंटो छात्रावास व एक अन्य छात्रावास के लड़कों के बीच हुई आपसी रंजिश का नतीजा है। दरअसल एक दिन पहले एक छात्रावास के छात्र की जमकर पिटाई विश्वविद्यालय के रेलवे काउंटर पर कर दी गयी थी। इसका आरोप मिंटो छात्रावास के लड़कों पर लगा था। वहीं कुछ दिन पहले मिंटो छात्रावास के छात्रों ने उस छात्रावास में जाकर देर रात गोलीबारी और बमबाजी की थी। जिसके विरोध में गुरुवार को इस घटना को अंजाम दिया गया।
यह भी पढ़े: पटना (Patna): सोनू सूद ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह जरूरतमंदों के लिए मसीहे से कम नहीं हैं।
बता दें कि इस घटना को अंजाम देने के लिए 20 सुतली बम और एक पेट्रोल बम का भी इस्तेमाल किया गया। दोनों हॉस्टल की लड़ाई में अबतक 24 से ज्यादा स्टूडेंट्स घायल हो चुके हैं।