Big Bharat-Hindi News

Himachal Road Accident: कुल्लू में भीषण हादसा, बस पलटने से 12 लोगो की हुई मृत्यु, कई घायल

  • Himachal Road Accident: चट्टान के धसने से बस निचे जा गिरी
  • चालक की लापरवाही से हुआ बड़ा  हादसा 
  • मुख्यमंत्री ने लिया घटनास्थल का जायजा 

हिमाचल प्रदेश: (Himachal Road Accident) कुल्लू ज़िले से सोमवार सुबह दर्दनाक खबर सामने आई। कुल्लू में बस खाई में पलट गयी।  बस पलटने से 10 से 12 लोगो की मृत्यु हो गयी। तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में भर्ती कराया गया है। हादसे से परिजनों के घर  में मातम का माहौल है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों के साथ मिलकर बचाव अभियान चलाया। हादसे का कारण सड़क धंसना बताया जा रहा है।

चट्टान के धसने से बस निचे जा गिरी

पूरी घटना नियोली-शानशेर मार्ग पर सैंज घाटी के जांगला इलाके की है। रविवार रात को हुई बारिश के कारण हादसे वाली जगह में हल्का भूस्खलन हुआ था। मलबा रोड पर आ गया था। सुबह जब बस कुल्लू की तरफ आ रही थी तो सड़क के अचानक धंसने से नीचे जा गिरी। निजी बस के चट्टान से गिरने से 12 लोगों की मृत्यु हो गई। कुल्लू के उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तजा खबर के लिए Big  Bharat ट्वीटर को फॉलो करे

चालक की लापरवाही से हुआ हादसा

बताया जा रहा है इससे पहले यहां से दो से तीन बसें निकल चुकी थीं। यह बात भी सामने आ ही है कि बस चालक की लापरवाही से यह दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। चालक यात्रियों की बात मान लेता तो 12 लोगों की जिंदगियां बच सकती थीं। बताया जा रहा है कि चालक ने बस को अचानक ऐसी जगह से निकाला, जहां सड़क धंस गई और बस खाई में गिर गई।

यह भी पढ़े: सुप्रीम कोर्ट के कोर्ट रूम में नूपुर के वकील मनिंदर सिंह और न्यायधीश के बीच बहस के कुछ अंश 

दो भाई में से एक की मौत

वही एक मृतक अमित  के भाई ने बताया मेरे दो भाई, निरंजन और अमित, बस से आ रहे थे। 8 बजे के करीब मेरे मालिक का फोन आया कि बस का हादसा हुआ है। मैं जब वहां पहुंचा तब निरंजन को बस से निकाला जा रहा था, जो घायल है। अमित की बस के नीचे दबने से मृत्यु हो गई।

तहसीलदार सैंज हीरालाल ने इसकी पुष्टि की है। घायलों में बस के चालक और परिचालक के अलावा एक यात्री शामिल है। हादसा सोमवार की सुबह करीब 8:45 बजे हुआ। बस शैंशर से औट जा रही थी। बस में करीब 20 लोग सवार थे।

मुख्यमंत्री ने लिया घटनास्थल का जायजा 

वही हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बस हादसे के दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। उन्होंने कहा, “बहुत दुखद घटना घटित हुई है। 12 लोगों की मृत्यु हुई है। 3 लोग घायल हैं जिन्हें अस्पताल भेजा गया है। घायलों के बेहतर इलाज के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *