जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने बाबा रामदेव पर बोला हमला, बोले- धंधा में जब बाप ही साझेदार हो तो गिरफ्तार कौन करेगा?

पटना: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने सरकार बाबा रामदेव के खिलाफ FIR की मांग की है। बता दे योगगुरु बाबा रामदेव इन दिनों अपने बयानों को लेकर विवादों में घिरे हैं। उन्होंने एक वीडियो में डॉकटरो को मजाक उड़ाया। और एलोपैथी और आयुर्वेद पर विवादित बयान दिए। साथ ही उनका गिरफ्तारी को लेकर चुनौती देने वाला वीडियो वायरल हो गया। जिसके बाद बाबा को और फजीहत झेलनी पड़ रही है। जनाधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने भी ट्वीट करते हुए बाबा रामदेव पर हमला बोला है।
यह भी पढ़े: झारखण्ड में पहुंचा Cyclone Yass : राज्य में हो रही तूफानी हवाओ के साथ तेज बारिस
पप्पू यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “सलवार बाबा, धंधा में जब बाप ही साझेदार हो तो गिरफ्तार कौन करेगा? वरना इस बार साड़ी या, बुर्का इस्तेमाल करना पड़ता!” पप्पू यादव ने यह बयान उस वीडियो के वायरल होने के बाद जारी किया है, जिसमें बाबा रामदेव कहते दिख रहे हैं कि स्वामी रामदेव को ‘गिरफ्तार तो किसी का बाप भी नहीं कर सकता।
दरअसल, देशभर के उद्योग से जुड़े पदाधिकारियों से बातचीत करते हुए बाबा रामदेव कहते दिख रहे हैं कि “अरेस्ट तो उनका बाप भी कोई नहीं कर सकता बाबा रामदेव को। लोगों का काम सोशल मीडिया पर कुछ भी ट्रेंडिंग करवाना है। कभी रामदेव गिरफ्तार तो कभी ठग रामदेव। कभी क्विक अरेस्ट रामदेव, इस सब में अच्छी बात ये है कि इस ट्रेंडिंग में हमेशा हम टॉप पर रहते हैं.”