पीएम नरेंद्र मोदी ने मुजफ्फरपुर हादसे पर जताया दुख: फैक्ट्री में हुए विस्फोट से घायलों के स्वस्थ होने की कामना की

नई दिल्ली: पीएम नरेन्द्र मोदी ने मुजफ्फरपुर हादसे पर ट्वीट करके दुख जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट करके मृतकों को घटना के प्रति गहरी संवेदना जताई है। अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा है कि बिहार के मुजफ्परपुर की एक फैक्ट्री में हुआ हादसा अत्यन्त दुखद है मैं मृतकों के परिजन के प्रतिअपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्ति करता हूं , साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
बता दे की रविवार को बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में नूडल्स फैक्ट्री का बॉयलर फटने से भीषण धमाका हुआ जिसमें काम कर रहे अब तक 7 मजदूरों की मौत हो गयी जबकि आधा दर्जन से ज्यादा मजदूर घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के समय इस फैक्ट्री में 30 की संख्या में मजदूर मौजूद थे।
बताया जा रहा है हादसा इतना भयानक था कि धमाके की आवाज करीब 5 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। मृतक मजदूरों की बॉडी की पहचान तक नहीं हो पा रही है। किसी का सिर्फ हाथ मिल रहा है तो किसी का सिर्फ पैर। धमाके के कारण बगल की चूड़ा और आटा फैक्ट्री भी क्षतिग्रस्त हो गई। उसके अंदर काम कर रहे 2 लोग भी घायल हो गए है।
वही इस हादसे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख व्यक्त करते हुए सभी मृतक के परिजनों को 4-4 लाख की अऩुग्रह राशी देने का ऐलान किया है।