सास ने अपनी बहु पर निकाला गुस्सा, गुस्से में सास ने बहु के साथ कुछ ऐसा किया कि सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान

तेलंगना: कोरोना महामारी से जहाँ पूरा देश जूझ रहा है वही कुछ अजीब अजीब खबर भी सामने आ रही है। ऐसा ही एक अजीब घटना सामने आया है जहाँ एक सास ने अपने बहु से भंयकर दुश्मनी निकाली है। जिससे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। दरअसल कोरोना पॉजिटिव महिला को जब संक्रमित होने की जानकारी मिली तब गुस्सा में आकर उसने अपने बहू को जबरन गले लगा लिया और उसे भी संक्रमित कर दिया। महिला को इस बात का मलाल था कि कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उससे पूरा परिवार दुरी बना लिया था।
यह भी पढ़े: जीतन राम मांझी ने किया स्पष्ट की हम है किसके साथ ? हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हुआ फैसला
दरअसल महिला को अकेले कमरे में बंद कर आइसोलेट कर दिया गया था। परिवार के लोगों ने ऐसा इसलिए किया ताकि संक्रमण ना फैले। महिला इसी बात से नाराज थी की उससे परिवार के लोगों ने मिलना जुलना बंद कर दिया था। घर के बच्चों को भी उनसे दूर रखा गया। जिससे महिला बहुत नाराज हो गयी। इसी गुस्से में उसने अपनी बहू को ही जबरन गले लगा लिया और उसे भी कोरोना संक्रमित कर दिया। बहू के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे घर से बाहर निकाल दिया गया। जिसके बाद बहू अपनी बहन के घर चली गयी।
वही बहू ने बताया कि उसकी सास को इस बात से परेशानी थी कि कोरोना पॉजिटव आने के बाद उनकी सास यह कहते हुए उसे गले लगाया कि तुझे भी कोरोना संक्रमित होना चाहिए। आइसोलेशन से परेशान होकर उनकी सास ने यह कदम उठाया। सास का कहना था कि क्या मेरे मरने के बाद तुम लोग ख़ुशी से रहना चाहती हो ? यह कहकर उनकी सास ने जबरन गले लगा लिया। जिससे बहू भी कोरोना संक्रमित हो गयी। मामला तेलंगाना के सोमरीपेटा गांव का है।
Also WAtch
[yotuwp type=”videos” id=”QrCf81Te3l4″ ]