बुर्का पहने महिला ने CRPF बंकर पर फेंका पेट्रोल बम, CCTV फुटेज में वीडियो आया सामने

जम्मू कश्मीर: जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में अब महिलाओं की सक्रियता भी बढ़ने लगी है । कल बुरका पहने एक महिला ने सोपोर में CRPF बंकर के सामने पेट्रोल बेम फेंक दी जिसका सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक CCTV फुटेज सामने आया है जिसमें महिला बैग से पेट्रोल बम निकालकर फेंकती नजर आ रही है। वीडियो में बंकर में लगी आग को बाद में CRPF कर्मी बुझाते नजर आ रहे हैं।
#WATCH सोपोर में कल बुर्का पहनी हुई एक महिला ने सीआरपीएफ के बंकर पर बम फेंका। (वीडियो सोर्स: सीआरपीएफ) pic.twitter.com/I71x3UrBtT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2022
इस मामले पर कश्मीर पुलिस के IG विजय कुमार ने बुधवार को कहा कि सोपोर में CRPF बंकर पर बम फेंकने वाली महिला की पहचान हो गई है। उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। बताया जा रहा है कि घाटी में दुख्तरान-ए-मिल्लत एक महिला आतंकी संगठन है जो कश्मीर में इस्लामी कानून स्थापित करने और जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग करने के लिए जिहाद की वकालत करता है। इसकी स्थापना 1987 में हुई थी, और इसकी लीडर आसिया अंद्राबी है। अंद्राबी व उसकी सहयोगी फहमीदा सोफीसोपोर इस समय तिहाड़ जेल में है।
पहले भी 2 आतंकी ढेड़
बता दे बिते दिन पहले ही श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकियों को मार गिराया। इनकी पहचान रईस अहमद भट और बिजबेहरा के हिलाल आह राह के रूप में हुई है। रईस अहमद वैली मीडिया सर्विस नाम से न्यूज एजेंसी चलाता था। वहीं हिलाल सी कैटेगरी का आतंकी था।