जम्मू: बिना ड्राइवर के 78 किमी. दौड़ी मालगाड़ी, जम्मू से पंजाब पहुंची ट्रेन, ड्राइवर हैंड ब्रेक खींचना भूल गया था।

जम्मू काश्मीर: कठुआ स्टेशन से एक मालगाड़ी बिना ड्राइवर और गार्ड के चलकर पंजाब पहुंच गई। लगभग 78 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद ट्रेन को मुकेरियां पंजाब में ऊंची बस्सी के पास लकड़ी के स्टॉपर देकर रोका गया। इस मामले में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जांच के आदेश दिए।
Big Bharat. ट्विटर को फॉलो करें
दरअसल कठुआ स्टेशन पर मालगाड़ी के ड्राइवर इंजन स्टार्ट कर बिना हैंड ब्रेक खींचे नीचे उतर गए थे। पठानकोट की ओर ढलान के कारण ट्रेन चलने लगी। रेलवे के अधिकारियों को मालगाड़ी चलने का पता चला तो कठुआ स्टेशन पर रुकने की कोशिश की गई लेकिन वह सफल नहीं हुए कुछ देर में मालगाड़ी ने रफ्तार पकड़ ले देखते-देखते मालगाड़ी ने 60 किलोमीटर प्रति घंटा के स्पीड से चलने लगी।
UP Road Accident : कासगंज जिले में भयानक सड़क हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में पलटी, 22 लोगो की मौत
कठुआ रेल के अधिकारियों ने तुरंत आगे कई स्टेशन पर मालगाड़ी को रोकने की कोशिश की । अंत में वे मालगाड़ी को मुकेरियां पंजाब में ऊंची बस्सी के पास लकड़ी के स्टॉपर देकर रोकने में सफल हुए। तब तक मालगाड़ी 78 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी थी।
गनीमत रही कि इस बीच ट्रैक पर सामने से कोई अन्य ट्रेन नहीं थी, अन्यथा बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। इस घटना से रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। रेलवे ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं।