जमशेदपुर: शिक्षक ने नक़ल के जांच के दौरान छात्रा से कपडे उतरवाए, जिसके बाद छात्रा ने शर्मिंदगी में खुद को किया आग के हवाले,

जमशेदपुर: झारखण्ड के जमशेदपुर से चौकाने वाली खबर सामने आयी है। जहाँ एक छात्रा ने स्कुल से आने के बाद अपने घर में किरोसिन तेल छिड़ककर खुद को जलाने की कोशिश की। जिसमे 95 फीसदी जल चुकी है। उसकी हालत गंभीर है। उसे इलाज के लिए टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) में भर्ती कराया गया है।
बिग भारत ट्वीटर को फॉलो करे
बताया जा रहा है परीक्षा के दौरान उस पर चीटिंग का आरोप लगा था जिसके बाद शिक्षक ने सबके सामने छात्रा के कपडे उतरवाकर जाँच किये। इस घटना के बाद छात्रा इतनी परेशान और शर्मिंदा हो गई कि उसने घर पहुंच कर खुद को आग लगा ली।
पूरा मामला
पूरा मामला सीतारामडेरा के छायानगर के शारदामणि गर्ल्स हाईस्कूल का है। छात्रा ने शिक्षक पर आरोप लगाया है कि शुक्रवार को नकल के शक में टीचर चंद्रा दास ने के कपड़े उतरवाकर जांच की। उसने बताया की शाम 4 बजे इंविजिलेटर चंद्रा दास ने मुझे यह कहा कि मैं चीटिंग कर रही हूं। इसके बाद सभी के सामने उन्होंने मुझे तमाचा जड़ दिया। फिर सभी के सामने मेरे कपड़े उतरवा दिए।
Accident: पटना सिटी बाईपास में ट्रक और ऑटो की जबरदस्त टक्कर, 4 लोगो बुरी तरह से जख्मी
जबकि मैंने विरोध किया कि कपड़े के अंदर चिट नहीं है, तब उन्होंने कहा-तुम सयानी बनती हो, कपड़े उतारो। फिर वहां से मुझे प्रिंसिपल के कमरे में ले जाया गया। छुट्टी होने के बाद मैं अपने घर आ गई। इस घटना से इतनी शर्मिंदा थी कि मैंने बहनों को पड़ोसी के घर भेज दिया और कमरे में ही खुद को आग लगा ली।’
टीचर खिलाफ केस दर्ज
इस मामले टीचर चंद्रा दास के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई हैl स्कूल प्रबंधन ने भी मामले की जांच की बात कही है। फिलहाल स्कूल दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।
शिक्षक और प्रिंसिपल ने बताया कि यह आरोप गलत है
वहीं आरोपी शिक्षक चंद्रा दास ने साफ इनकार किया है। उन्होंने कहा- मैंने छात्रा को नहीं पीटा है और ना ही कपडे उतरवाए है। चेकिंग के दौरान मुझे अन्य छात्राओं ने कहा कि सने अपने कपड़ों में चिट छिपा रखी है। इसके बाद मैंने उसे पकड़कर प्रिंसिपल के हवाले कर दिया। फिर वह छुट्टी के बाद अपने घर चली गई।
इसके अलावे शारदामणी स्कूल की प्रभारी प्रिंसिपल गीता रानी महतो का भी कहना है कि जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं, वे गलत हैं। स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि टीचर चंद्रा दास को भूगोल विषय का इंविजिलेटर बनाया गया था। शाम चार बजे वह छात्रा को लेकर मेरे ऑफिस में आई थी। बताया कि उसे चीटिंग करते पकड़ा है। इसके बाद छात्रा ने कहा कि इससे पहले कभी चीटिंग नहीं की। यह पहला मौका है, इसलिए छोड़ दीजिए। मैंने उसे समझाया कि चीटिंग नहीं करनी चाहिए और क्लास में भेज दिया।