Jharkhand Election: चतरा जिले में नवरतनपुर के ग्रामीणों ने वोट का किया बहिष्कार।

Jharkhand Election , चतरा: प्रतापपुर प्रखंड स्थित नवरतनपुर गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को 7 बजे से होने वाले विधानसभा चुनाव वोट को बहिष्कार कर दिया। बूथ नंबर 201 पर एक भी मतदान नही हुआ। मतदान कर्मियो ने बताया की बूथ नंबर 201 पर सुबह से ही सभी कर्मी पहुंच गए थे। लेकिन वहा के ग्रामीणों ने एक भी वोट नही किया। (Jharkhand Election)
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
इस संबध में नवरतनपुर के ग्रामीणों ने बताया की दो माह पूर्व हुए रंजित यादव कि मौत का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। उन्होंने बताया की रंजित यादव के परिजनों को न्याय नहीं मिला है,जिसे लेकर पूरे गांव के लोगो ने वोट बहिष्कार कर दिया।जब इसकी सूचना प्रशासन को मिली तो प्रशासन ने काफी पहल भी किया लेकिन मतदाता तैयार नहीं हुए।
कटिहार के सदर अस्पताल में डॉक्टर और नर्स की लापरवाही ने ली मरीज की जान, परिजनों ने जम कर काटा बबाल
मौके पर एसडीपीओ संदीप सुमन,बीडीओ अभिषेक पांडे, सीओ विकास टुडू,एवं थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने पहुंच कर लोगो से मतदान करने का अपील किया। लेकिन कोई मतदाता अपना मतदान नही किया।
रिपोर्ट: अनुज कु0 चंद्रवंशी