झारखण्ड: माँ की एक चूक ने बच्चे को खतरे में डाला, जहर युक्त दूध उसके बेटे ने पी लिया

गढ़वा : झारखंड के गढ़वा सदर थाना क्षेत्र के मेढना गांव में एक चौकाने वाली घटना सामने आयी। दरअसल, घर में रखे बिल्ली मारने के लिए जहर युक्त दूध एक बच्चे के पिने से बच्चे की हालत बिगड़ने लगी तो आनन-फानन में परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया, जहां बच्चे का इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार, बच्चे की मां ने जहर मिलाकर दूध बिल्ली को मारने के लिए रखा था। लेकिन यह दूध बच्चे ने पी लिया। घटना के संबंध में राजेश चौधरी की मां ने बताया कि बिल्ली आस पास के इलाके में ज्यादा बढ़ जाने के कारण घर के सामान को नुकसान पहुंचता था। इसी उद्देश्य से बिल्ली को मारने के लिए दूध में चूहा मारने वाला दवा मिलाकर घर में रख दिया था। लेकिन राजेश ने उस दूध को पी लिया ।
बच्चा खतरे से बाहर
पीड़िता की मां ने कहा कि उसे पता नहीं था कि दूध लड़का पी लेगा। लेकिन बेटा बाहर से घर में आया और बिना पूछे दूध पी लिया। इससे उसकी हालत गंभीर हो गई और उसे अब इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। हालांकि, चिकित्सकों ने कहा कि बच्चा खतरे से बाहर है।