श्रम विभाग पदाधिकारियों के विरुद्ध एक्टू शाखा ने झारखण्ड सरकार को लिखा पत्र, लिया आंदोलन करने का निर्णय

बोकारो: गोमिया प्रखंड अंतर्गत झारखंड जेनरल मजदूर यूनियन एक्टू शाखा ने टीटीपीएस ललपनिया ने श्रम विभाग के सहायक श्रमायुक्त कार्यालय बोकारो थर्मल के पदाधिकारियों के विरुद्ध झारखंड सरकार को खुला पत्र जारी कर आन्दोलन करने का निर्णय लिया। झारखंड जेनरल मजदूर यूनियन शाखा टीटीपीएस ललपनिया की बैठक ललपनिया शहीद बिरसा स्मारक में सामू उदास मुंडा की अध्यक्षता में हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए यूनियन के जिला सचिव सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय बोकारो थर्मल में धनबाद जिला के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी को श्रम अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है एवं बोकारो जिला के उप श्रम आयुक्त को सहायक श्रम आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार से कार्यालय का संचालन किया जा रहा है इस कारण कार्यालय से लंबी अवधि तक पदाधिकारी अनुपस्थित रहते हैं और मजदूरों की समस्या पर निर्धारित तिथि को भी अधिकारी नहीं मिलते।
झारखंड सरकार से खुला पत्र के माध्यम से मांग करते हुए मजदूर हित में सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय बोकारो थर्मल में पदाधिकारियों का स्वतंत्र रूप से नियुक्ति करने की मांग की एवं पत्र के माध्यम से तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड का मुख्यालय ललपनिया में स्थापित करने की बात कही और दूसरा पेज का विस्तार कर यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार देने की बातें कहीं।
इस मौके पर भोला सिंह, रामू यादव, मोहन प्रसाद, ठाकुर हकीम, विशाल कुमार, अविनाश सोरेन, नवीन नायक, चोवा लाल प्रजापति आदि उपस्थित थे।