कॉमरेड प्रदीप कुमार स्वामी के निधन पर शोक सभा आयोजित, नम आंखों से दी गयी अंतिम विदाई

जब तक जारंगडीह में लाल झंडा रहेगा कॉमरेड प्रदीप कुमार स्वामी तूम्हारा नाम रहेगा
बोकारो: कथारा । यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन एंव भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के सक्रिय सदस्य कॉमरेड प्रदीप कुमार स्वामी के निधन से यूनियन ही नहीं बल्कि बेरमो वासियों को अपूरणीय क्षति हुई है । उक्त बातें जेबीसीसीआई सदस्य लखनलाल महतो ने श्रद्धांजलि सभा के दौरान कहा।साथ ही उन्होंने कहा कि यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के क्षेत्रीय कार्यालय के कुमार स्वामी कार्यालय सचिव थे । जिनके निधन से यूनियन को गहरी क्षति हुई है जिसकी भरपाई कदापि नहीं किया जा सकता है। उनके निधन की खबर पाकर मन बहुत आहत हैं ।
वंही उनकी निधन की खबर मिलते ही उनके सम्मान में यूनियन कार्यालय का झंडा झूका दी गई साथ ही उनकी आत्मा की शांति के लिए यूनियन कार्यालय के समक्ष शोक सभा आयोजित कर प्रार्थना की गई कि उन्हें ईश्वर के चरणों में स्थान प्राप्त हो। और पार्थिव शरीर को अन्तिम दर्शन के लिए यूनियन कार्यालय लाई गई और नम आंखों से विदाई दी गई साथ ही गगन भेदी नारे लगाए गए जब तक जारंगडीह में लाल झंडा रहेगा तब तक कॉमरेड प्रदीप कुमार स्वामी तूम्हारा नाम रहेगा।
मौके पर चंद्रशेखर झा,सुजित कुमार घोष, रामेश्वर साव, गणेश प्रसाद महतो, अफताब आलम खान,विलसन फ्रांसीस उर्फ बबलू जी, बृजकिशोर सिंह,बीके झा,नविन कुमार विश्वकर्मा, रामबिलास रजवार, विश्वनाथ महतो,परन,बंधु गोस्वामी,एस एस कुमार,प्रदुमन स्वामी, वार्ड सदस्य ललित रजक सहित कई अन्य प्रबुद्ध लोगों मुख्य रूप से मौजूद थे