हजारीबाग: बड़कागाँव में विधायक अंबा प्रसाद ने गोंडल पूरा पैक्स में बीज वितरण का शुभारंभ किया

हजारीबाग: बड़कागाँव गोन्दल पुरा पंचायत पैक्स भवन में 50 प्रतिशत अनुदानित दर पर किसानों को धान,मक्का,मूंगफली,बीज वितरण का शुभारंभ विधायक अंबा प्रसाद के द्वारा की गई। मौके पर विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि झारखंड सरकार के द्वारा समय पर बीज उपलब्ध कराई गई है। किसान इसका फायदा उठाएं समय पर बीजारोपण कर बेहतर से बेहतर खेती करने का प्रयास करें।
पैक्स अघ्यक्ष कृष्णा यादव ने किसानों से कहा कि सरकार द्वारा अच्द्दी किस्म का बीज दिया गया है। किसान इसका लाभ उठावें । वही मौके पर विशेश्वर नाथ चौबे, संजय कुमार ,आशीष चक्रवर्ती, परमेश्वर महतो, लालदेव महतो ,फागुन गोप ,रीना देवी, चुरामन महतो, जालंधर महतो , हरजीबन गोप, रवि महतो ,मोहित कुमार, बालदेव कुमार ,सतीश कुमार शांति देवी के अलावा कई लोग उपस्थित रहे ।