हजारीबाग: बाइक चोरी कर भाग रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा, पिटाई कर किया पुलिस के हवाले

हजारीबाग: चौपारण प्रखंड के ग्राम पंचायत सिंघरावां के ग्राम पिपरा में शनिवार को बाइक चोरी कर भाग रहा, युवक को ग्रामीणों ने पीछा कर पकड़ा और पिटाई कर दी । पिटाई करने के बाद में मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। जानकारी मिलने पर चौपारण थाना प्रभारी विनोद तिर्की घटनास्थल पर पहुंचकर बाइक चोर को अपने कब्जे में लेकर चोर को थाना लाया गया।
इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि युवक से पूछताछ करने पर आधार कार्ड के अधार पर उसका नाम राजा सिंह के नाम से पहचान की गई हैं, जो बड़ा बाजार रांची का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि बाइक चोरी को लेकर कई बड़े मामले उद्भेदन होने की सम्भावना है। युवक से कड़ी पूछताछ की जा रही है।