झारखण्ड :लालू यादव की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों पर लगा तकिये और गद्दे हड़पने का आरोप, SSP ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

राँची: लालू यादव के सुरक्षा में लगाए गए सुरक्षाकर्मियों पर तकिया , गद्दा हड़पने का आरोप लगा है। रिम्स प्रबंधन के मुताबिक सुरक्षा कर्मियों ने गद्दे तकिये के कवर तक नहीं लौटाए। इस पर रिम्स प्रबंधन ने पुलिस के वरिये पदाधिकारी को चिट्ठी लिखकर अपनी पीड़ा व्यक्त की है।
दरअसल जब रिम्स में लालू यादव का इलाज चल रहा था तब उनकी सुरक्षा में 2 हवलदार और 8 आरक्षी पुलिस कर्मी लगाए गए थे। लेकिन जब लालू यादव की तबियत निमोनिया की वजह से जयादा ख़राब हो गयी तो उन्हें दिल्ली एम्स में शिफ्ट कर दिया गया था। उसी दौरान रिम्स प्रबंधन द्वारा लालू यादव के सुरक्षा में लगाए गए सुरक्षा कर्मियों को तकिया और गद्दा दिया गया था। लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने अब तक रिम्स प्रबंधन को नहीं लौटाया। जबकि रिम्स प्रबंधन द्वारा बार – बार उसे लौटाने के लिए कहा गया।
इसी बाबत रिम्स प्रबंधन ने वरीय पुलिस अधिकारी को भी चिट्ठी लिखी । जिसमे लिखा है की जब रिम्स में उच्च श्रेणी के कैदी लालू प्रसाद यादव का इलाज चल रहा था तब उनकी सुरक्षा में 10 सुरक्षाकर्मी लगाए गए थे। जिन्हे गद्दा, तकिया आवंटित किया गया था लेकिन वे अब तक नहीं लौटाए है। इस चिट्ठी पर रांची एस एस पी ने संज्ञान लेते हुए सुरक्षाकर्मियों को गद्दा , तकिया लौटाने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है ।