Big Bharat-Hindi News

लालू प्रसाद यादव BJP पर जमकर बरसे, कहा- बीजेपी की गलत  नीतियों के कारण आज  देश टुकड़े-टुकड़े होने की कगार पर पहुंची

लालू प्रसाद यादव ने आरक्षण कार्ड खेलते हुए बीजेपी को आरक्षण का घोर विरोधी बताया और कहा कि बीजेपी और आरएसएस के लोग देश में आरक्षण को खत्म करने की साजिश कर रहे हैं, ऐसे में सभी को एकजुट होकर लड़ाई लड़नी होगी।

पूर्णिया :बिहार के पूर्णिया जिले में महागठबंधन रैली में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी बीजेपी पर जमकर बरसे। उन्होने आरक्षण कार्ड खेलते हुए बीजेपी को आरक्षण का घोर विरोधी बताया और कहा कि बीजेपी और आरएसएस के लोग देश में आरक्षण को खत्म करने की साजिश कर रहे हैं, ऐसे में सभी को एकजुट होकर लड़ाई लड़नी होगी।

दरअसल इस रैली में महागठबंधन के सभी सात दलों के बड़े नेता शामिल हुए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ सभी नेताओं ने बीजेपी को केंद्र की सत्ता से उखाड़ फेंकने का संकल्प दोहराया। वही इस दौरान आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद वर्चुअल माध्यम से इस रैली में शामिल हुए और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

महागठबंधन पूरी तरह से तैयार है

लालू ने अपने संबोधन में कहा कि इस बात काफी खुशी है कि पूर्णिया में महागठबंधन के सभी दलों के लोग एक मंच पर नजर आए। यही एकजुटता इस बात को साबित करेगी कि  लोकसभा के  चुनाव के  लिए महागठबंधन पूरी तरह से तैयार है। लालू ने कहा कि साल 2014 के चुनाव में ही उन्होंने यह घोषणा किया था कि अगले चुनाव में भारत रहेगा या टूटेगा। आठ साल के बाद देश की जो हालत हो गई है उसे सभी लोग देख रहे हैं।

बीजेपी RSS का मुखौटा है

उन्होंने कहा कि बीजेपी की गलत  नीतियों के कारण आज  देश टुकड़े टुकड़े होने की नौबत आ गयी है।  भाजपा कोई पार्टी नहीं है बल्कि आरएसएस का मुखौटा है और बीजेपी RSS आरक्षण के घोर विरोधी हैं। देश की तानाशाह सरकार के कारण गरीबी और लाचारा चरम पर पहुंच गया है। आरएसएस जो चाहता है वही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। लोकतंत्र की हत्या हो रही है और किसी का सम्मान नहीं बचा है।

अमित शाह की रैली से लौट रही तीन बसों को बेकाबू ट्रक ने टक्कर मारी, 15 लोगो की हुई मौत,50 से अधिक अस्पताल में भर्ती

एकजुट होकर लड़ाई लड़नी होगी।

लालू ने कहा कि देश को बचाने के लिए सभी को एकजुट होकर लड़ाई लड़नी होगी। सभी एकजुट रहेंगे तो किसी में हिम्मत नहीं है कि वह देश को तोड़ सके लेकिन अगर कमजोर पड़ गए तो देश नहीं बचेगा। बिहार में आरएसएस के रथ को रोकने का काम हमने किया था। बिहार जब-जब करवट बदलता है तो इसका असर देश के ऊपर होता है। गोलवरकर की किताब बंच ऑफ थॉट में जो दो खतरनाक बातें लिखी गई हैं वह उनके खून और जेहन में है।

लालू और नीतीश एक हो गए हैं

आगे आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि बीजेपी उसी आरएसएस की किताब पर काम करती है और आरएसएस-बीजेपी का यही असली रूप है। लालू और नीतीश एक हो गए हैं और कोई भी किसी तरह के भ्रम में नहीं रहे, हमारा गठबंधन विचारधारा का है। हमने हमेशा साथ रहने का संकल्प लिया है और देश और लोकतंत्र बचेगा तभी कोई भी दल राजनीति कर सकेगा। आने वाले 2024-25 के चुनाव में सारे रिकॉर्ड को तोड़ देना है। 2015 में जो रिकॉर्ड बनाया था उस रिकॉर्ड को 2024-25 में तोड़ देना है और उससे भी बड़ा रिकॉर्ड बनाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *