बिहार में बी -टेक अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी की चाहत खींच लायी : माली, चपरासी पद के लिए भरा आवेदन

बिहार में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के लिए में डेढ़ लाख लोगो ने आवेदन किया है। इस पद के लिए दसवीं पास अभ्यर्थी की जरुरत है । लेकिन सरकारी नौकरी के लिए ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, यहाँ तक की बी टेक पास अभ्यर्थी ने आवेदन दिया है। ताकि उन्हें एक नौकरी मिल सके ।
दरअसल बिहार विधान परिषद् में 136 सीटों पर नियुक्ति की जाएगी। जहाँ माली, चपरासी, सफाई कर्मचारी और ऑफिस अटेंडेंट की पोस्ट के लिए नियुक्ति होनी है। इस पोस्ट के लिए डेढ़ लाख लोगो ने आवेदन दिया है । जहाँ ज्यादातर ग्रेजुएट , पोस्ट ग्रेजुएट और बी- टेक के अभ्यर्थियों की संख्यां ज्यादा है। जबकि इस आवेदन के लिए दसवीं पास ही जरूरी है। 21 जनवरी तक साक्षात्कार की प्रक्रिया चलेगी।
पोस्ट की संख्या
- कार्यालय परिचारी सफाई कर्मचारी – 7
- मेज टेबल और खिरकी सफाई कर्मचारी – 9
- माली – 5
- दरबान – 7
- नाईट गार्ड – 4
- ऑफिस अटेंडेंट – 96