अपशब्द कहने पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट कप्तान टीम पेन पर लगा जुर्माना: आईसीसी बोर्ड से मिला डिमेरिट अंक

क्रिकेट: भारत और ऑस्ट्रेलिया के साथ तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टीम पेन, अंपायर के फैसले पर अपना आपा खो बैठे। और अंपायर को अपशब्द करने में भी देर नही की। जिससे कारण टीम पेन को मैच फीस का 15% जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा उसे एक डिमेरिट अंक भी दिया गया। आपको बता दें कि यह डिमैरिट अंक आईसीसी के द्वारा दिया गया एक खिलाड़ी का अनुशासनात्मक रिकॉर्ड है। और यह डिमेरिट अंक एक खिलाड़ी को अगर दे दिया जाता है तो 24 महीने तक रिकॉर्ड में रहता है।
Jee Advance 2021 परीक्षा 3 जुलाई को होगी : 12 बोर्ड परीक्षा की कसौटी पर दी जाएगी ढील
दरअसल 56 वे ओवर में ऑस्ट्रेलियाई टीम से नाथन लियोन की गेंद पर चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी कर रहे थे। उसी दौरान लियोन ने शॉर्ट लेग पर कैच की अपील की। लियोन का माना था कि गेंद पुजारा के बल्ले से लग कर फिल्डर के पास गई है। लेकिन मैदानी अंपायर पॉल विल्सन ने नॉट आउट करार दिया। इस पर ऑस्ट्रेलिया कप्तान टीम पेन ने डीआरएस लेने का फैसला किया। मगर फैसला भारत के पक्ष में आया। इस पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान भड़क उठे।
बिहार: ग्राम पंचायत चुनाव में मुखिया के लिए बुरी खबर: अब तक वह मुखिया थे लेकिन आगे नहीं रह पाएंगे
इसके बाद टीम पेन मैदानी अंपायर पॉल विल्सन के पास जाकर बहस करने लगे। इस दौरान पेन ने गलत भाषा का भी प्रयोग किया। उन्होंने अंपायर विलसन से कहा, ‘एक ही तरह के फैसले करने चाहिए।’ इसके जवाब में विलसन ने कहा, ‘फैसला मेरा नहीं तीसरे अंपायर का है।
तीसरे टेस्ट मैच का हाल
बता दे कि चौथे दिन के खेल में भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 98 रन बनाए। आखरी दिन में भारत को जीत के लिए 309 रन की दरकार है। वही टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया ने 407 रन बनाए हैं।