IPL-2021 RR vs KKR: राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स दोनों होंगे आमने- सामने, दोनों में कौन जीत का पताका लहरायेगी?

IPL-2021 RR vs KKR: राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज शनिवार को आईपीएल का 18 वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा । बता दे की आईपीएल के इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 4 मैच में 3 जीत के साथ सातवें नंबर पर बने हुए हैं। जबकि राजस्थान रॉयल्स की टीम 4 मैच में 3 जीत के साथ आठवें नंबर पर बने हुए हैं । देखा जाये तो इस सीजन में दोनों टीम के प्रदर्शन में ज्यादा का अंतर नहीं है। दोनों टीमों पर खेल प्रेमियों की निगाहे टिकी रहेगी। देखना होगा आज का मैच में कौन सी टीम जीत का पताका लहरायेगी।
पिच रिपोर्ट
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के पीच की बात करें तो बिल्कुल सपाट पिच है । जो भी टीमें यहां टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करते नजर आ सकते है । क्योंकि न्यू बाल से तेज गेंदबाज को स्विंग करने में मदद मिलती है । अगर इस पिच के अवरेजे स्कोर की बात करे तो 170+ स्कोर देखने को मिल सकता है ।
हेड 2 हेड
अगर हम दोनों टीमों की प्रदर्शन को देखते है तो दोनों टीमें एक जैसी नजर आ रही है । ओवरऑल इन दोनों टीमों के बीच अभी तक 23 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें राजस्थान रॉयल्स को 10 में जीत मिली है। और कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12 मैच जीते है । एक मैच में नो रिजल्ट हुआ है | इस तरह देखा जाए तो कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम राजस्थान रॉयल्स से मजबूत नजर आ रही है । अगर पहले बैटिंग की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 8 मुकाबले जीते हैं । कोलकाता नाइट राइडर्स है ने राजस्थान रॉयल्स के सामने पहले बैटिंग करते हुए 3 मुकाबले जीते हैं ।
सेकंड वेटिंग की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 2 मैच जीते हैं और कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स के सामने पीछा करते हुए 9 मुकाबले जीते हैं । अगर हम यहां देखें तो राजस्थान रॉयल्स की टीम केकेआर के सामने पहले बैटिंग करना पसंद करती है। वही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम राजस्थान रॉयल्स के सामने रनों का पीछा करना पसंद करता है ।
बता दे इस मैदान पर यह दोनों टीमें पहली बार आमने सामने होगी । इससे पहले एक भी मैच इस मैदान पर नहीं खेले हैं। आईपीएल 2020 में इन दोनों के बीच दो मुकाबले खेले गए हैं जिसमें दोनों ही मैच कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने जीता | ओवरऑल देखा जाए तो दोनों ही टीमें में बराबर पर नजर आ रही है |
राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन
वही राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही फ्लॉप रही है । आईपीएल के इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों की बात करें तो संजू सैमसंग, बटलर और डेविड मिलर एक से दो मैच में अच्छी बल्लेबाजी की है इसके अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चल पाए वहीं इनकी इसके गेंदबाजों की बात करें तो सभी मैचों में एवरेज रही है | अगर राजस्थान रॉयल्स को यह मैच मुकाबला जीतना है तो बैटिंग और बॉलिंग दोनों में अच्छा करना होगा | इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम में दो चेंजेज देखने को मिल सकता है मनन वोहरा की जगह पर यशस्वी जयसवाल और श्रेयस गोपाल की के जगह पर जयदेव उनादकट की वापसी हो सकती है ।
कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन
जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों की बात करें तो अभी तक सभी मैचों में एवरेज रही है |इस तरह से देखा जाए तो कोलकाता नाइट राइडर्स का है बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप चल रही है वहीं गेंदबाजी में बिल्कुल भी दम खम खम नजर नहीं आ रहा है, क्योंकि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम हमेशा अपनी गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे। वही टीम में कोई भी चेंज नहीं होगा सेम प्लेइंग इलेवन देखने को मिल सकता है ।