Big Bharat-Hindi News

IPL-2021 SRH vs DC: सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल भिड़ेंगे आमने- सामने, क्या शिखर धवन का आज गरजेगा बल्ला?

IPL-2021 SRH vs DC: सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल के बीच IPL का 20वां मुकाबला शाम 7:30 बजे से M.A चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में खेला जाएगा । आईपीएल के इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 4 मैच में 3 जीत के साथ नेट रन रेट के आधार पर तीसरे नंबर पर बने हुए है वही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 4 मैच में सिर्फ 1 जीत के साथ सातवें नंबर पर बने हुए हैं ।

यह भी पढ़े:IPL-2021 RR vs KKR:राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता को 6 विकेट से हराया, क्रिस मॉरिस ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए

हेड टू हेड

ओवरऑल इन दोनों टीमों के बीच अभी तक 18 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने 11 मैच जीते हैं और दिल्ली कैपिटल ने 7 मैच जीते हैं | वही M.A चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई मैं पहली बार दोनों टीमें एक साथ खेलती नजर आएगी । आईपीएल 2020 में इन दोनों के बीच 3 मैच हुआ था । सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 2 मैच जीता और दिल्ली कैपिटल ने 1 मैच में जीत हासिल की।

सनराइजर्स हैदराबाद

हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज की बात करें तो जबरदस्त परफॉर्मेंस दे रही है लेकिन मिडल ऑर्डर अभी भी फ्लॉप चल रही है । केन विलियमसन के आ जाने से मिडिल ऑर्डर अब मजबूत दिखाई दे रही है । हैदराबादी गेंदबाजों ने लगभग सभी मैचों में अच्छी गेंदबाजी की है वही आज के मैच में है चेंजेज की बात करें तो कोई भी चेंजेज देखने को नहीं मिल सकते हैं पिछले मैच की सेम प्लेस प्लेइंग इलेवन के साथ इस मैच में उतर सकते हैं ।

यह भी पढ़े: IPL-2021 RCB vs CSK: माही के धुरंधर और विराट एंड कंपनी की जबरदस्त टक्कर, क्या दोनों के पिछले आंकड़े जीत तय करेगी?

दिल्ली कैपिटल

वही दिल्ली कैपिटल के बल्लेबाज  शिखर धवन बहुत ही जबरदस्त फॉर्म में है | धवन ने अभी तक 4 मैच में 231 रन बनाए हैं । वहीं दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी की बात करें तो रबाडा के आ जाने से टीम की गेंदबाजी मजबूत हो गयी है । अमित मिश्रा ने पिछले मैच में जबरदस्त गेंदबाजी की और 4 विकेट लिए हैं दिल्ली कैपिटल के चेंजिंग की बात करें तो पिछले मैच की सेम प्लेइंग इलेवन इस मैच में भी देखने को मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *