Big Bharat-Hindi News

पटना: प्यार की सजा में मिली मौत/ मजहब के नाम पर 18 साल के युवक का मर्डर

पटना: प्रेम संबंध मामले में पटना के संदलपुर अखाड़े के समीप रह रहे लगभग 18 साल के युवक को गला काट कर हत्या कर दी गई। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना से गुस्साए मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा मचाते हुए लड़की के घर पर पथराव कर दिया, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी, बाद में पुलिस ने सख्त रवैया अपनाते हुए सभी उपद्रवियों को खदेड़ दिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। बताया जा रहा है लड़की का भाई अब्राहम मलिक, अंशु को बार-बार हत्या किए जाने की धमकी देता था! फिलहाल पुलिस एफ आई आर दर्ज कर ली है और लड़की और उसके भाई को गिरफ्त में लेकर पूछताछ की जा रही है।

बताया जा रहा है कि लड़का लड़की दोनों अलग मजहब के थे। बीते रात्रि को गर्लफ्रेंड के कॉल किये जाने पर अंशु मिलने गया था उसके कुछ समय बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो गया बाद में सुबह उसकी लाश मिली जिससे उसके परिवार में मातम छा गया स्थानीय लोग गुस्से में आकर लड़की के घर पर पथराव किया जिससे पुलिस को सुचना मिलते ही मौके पर पहुँच कर भीड़ पर काबू किया और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस ने गर्लफ्रेंड समेत दो लड़के को गिरफ्तार किया और पुरे सख्ती से इस केश के जाँच में जुटी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *