बम विस्फोट से दहल उठा पूरा इलाका, दो लोग गंभीर रूप से हुए जख्मी।

अररिया: बिहार के अररिया जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां सुबह सवेरे बम विस्फोट की घटना से पूरा इलाका दहल उठा। बम धमाके की चपेट में आने से दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा दोनों युवक शौच के लिए नहर की तरफ जा रहे थे, इसी दौरान नहर पर रखे लावारिश बैग पर उनका पैर पड़ गया और भयानक विस्फोट हो गया।
पूरी घटना फारबिसगंजस के ढोलबज्जा के कुप्पी टोला स्थित एबीसी नहर की है। विस्फोट में घायल हुए दोनों लोगों की पहचान मनोज ऋषि देव और रवि ऋषिदेव के रूप में हुई है, जो मजदूरी करने का काम करते हैं। जानकारी के मुताबिक दोनों शुक्रवार को शौच के लिए नहर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान बीच रास्ते में नगर के किनारे प्लास्टिक के थैला में कुछ सामान दिखा। दोनों ने थैले को पैर से टटोला, तभी झोले में रखा बम ब्लास्ट कर गया। विस्फोटक के कारण एक की आंख में चोट आई है वहीं दूसरे के पैर में चोट लगा है।
वही धमाके की आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया है। फारबिसगंज थानाध्यक्ष आफताब अहमद ने कहा है कि पुलिस घटना के सभी बिंदूओं पर जांच कर रही है। फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि सुनसान जगह पर आखिर बम कहां से आया और बम को किसने वहां रखा था। इस घटना के बाद लोगो में दहशत का माहौल बना हुआ है।