UP Crime: 20 वर्षीय लड़की के सर पर धारदार हथियार से हमला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Up: उत्तर प्रदेश (UP Crime) के भदोही से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक लड़की के सर पर धारदार हथियार से हमला किया गया है। लड़की के स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर है। उसे प्राथमिक उपचार के लिए BHU ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। मामला एक तरफा प्यार का बताया जा रहा है। हालांकि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
पुलिस अधीक्षक, भदोही के डॉ अनिल कुमार ने बताया ” हमें सूचना मिली थी कि एक 20 वर्षीय बच्ची के सर पर धारदार हथियार से हमला हुआ है। हमने बच्ची को BHU ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया और प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को घर भेजा जा रहा है। बच्ची खतरे से बाहर है और स्थिति सामान्य है।
बच्ची के परिजन ने तहरीर दी है। तहरीर के अनुसार राजकुमार नाम का एक युवक था जो बच्ची को एक तरफा प्रेम प्रसंग में उसको परेशान करता था। जब बच्ची ने उसका नंबर ब्लॉक किया तब उसने इस घटना को अंजाम दिया। राजकुमार को धारा IPC 307 के तहत गिरफ़्तार कर लिया है।