Patna Rape Case: 6 सालो से नाबालिग बच्ची से बलात्कार करने वाला आरोपी गिरफतार, शादी के बाद भी करता था परेशान

Patna Rape Case: गौरीचक में 6 सालो से करता रहा नाबालिग बच्ची से बलात्कार, शादी के बाद भी करता था परेशान
पटना: (Patna Rape Case) राजधानी पटना में 6 सालो से नाबालिग बच्ची से बलात्कार करने के मामले में एक आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार युवक पिछले 6 साल से बच्ची को डरा धमका कर लगातार रेप करता रहा। मंगलवार की देर शाम रेप पीड़िता ने गौरीचक थाने में उसी गांव के युवक के खिलाफ FIR दर्ज कराया था। जिसके बाद आज बुधवार को पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
पीड़िता के मुताबिक आरोपी 2016 से प्रताड़ित कर रहा था। इस मामले को लेकर गौरीचक थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि मसाढी गांव की रहने वाली एक युवती ने मसाढी गांव के ही अमन कुमार पर 2016 से बलात्कार करने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी ने के अनुसार उस वक्त लड़की नाबालिग थी। लेकिन जब लड़की की शादी कर दी गयी तब भी अमन लड़की को परेशान करना नहीं छोड़ा।
उन्होंने बताया कि लड़की को बार-बार फोन करके अमन उससे संबंध बनाने की धमकी देता था। लड़के के बार-बार इस धमकी से परेशान होकर मंगलवार को गौरीचक थाने में लिखित आवेदन देकर अमन कुमार पर बलात्कार का मामला दर्ज कराया गया।