Big Bharat-Hindi News

IPL-2021 PBKS vs CSK: चेन्नई ने पंजाब को 6 विकेट से हराया, धोनी के धुरंदर ने दिखाया कमाल, दीपक चाहर का बेहतरीन प्रदर्शन

IPL-2021 PBKS vs CSK:  आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 8 वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) को 16 वें ओवर में   6 विकेट से हराया। और  इस सीजन के दूसरे मैच में  जीत की शुरुआत की।  इस मैच में पंजाब की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप रही और टीम अपने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 106 रन ही  बना पाई। जबकि सीएसके की ओर से दीपक चाहर (Deepak Chahar) गेंदबाजी में अपना बेहतरीन प्रदर्शन  दिखाया।

यह भी पढ़े: बिहार: शनिवार के सर्वदलीय बैठक से पहले नितीश ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग, लॉकडाऊन सहित इन विषयो पर होगी चर्चा

दीपक चाहर की शानदार गेंदबाजी

चेन्नई सुपर किंग  के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने पंजाब की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।  चाहर ने अपने 4 ओवरों में सिर्फ 13 रन देकर पंजाब के 4 विकेट झटके।  चाहर ने मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन और दीपक हुड्डा के विकेट हासिल किए। ये आईपीएल में चहर का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा है।  इतना ही नहीं दीपक ने  ने अपने स्पैल का आखिरी ओवर मेडन डाला।

पंजाब किंग्स बल्ला नहीं चला

वही पंजाब की ओर से सिर्फ उनके मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का बल्ला  ही चला।  शाहरुख ने 36 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेली।  शाहरुख ने अपनी इस पारी में 2 छक्के और 4 चौके मारे।  शाहरुख के अलावा पंजाब को कोई भी बल्लेबाज ज्यादा कुछ कर नहीं सका।  पंजाब ने अपनी आधी टीम को 26 रन पर ही खो दिया था।

यह भी पढ़े: बिहार: कोविड मरीजों को ऑक्सीजन की कमी ना हो इसके लिए सरकार ने किये ख़ास इंतज़ाम, सरकार की पहल रंग लायी

सीएसके की बल्लेबाजी

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी की बात करे तो कुछ खास नहीं रहा। हालाँकि ज्यादा  रन  चेस करने के लिए नहीं था । वही बल्लेबाजी में मोईन अली और डुप्लेसी ने अच्छी पारी खेली। रन को चेस करते हुए 47 रन बनाकर कैच आउट हो गए। इसके बाद सुरेश रैना  8 रन बनाकर  मोहम्मद शमी के गेंद पर कैच आउट हो गए। 7 रन शेष जितने तक सीएसके अपना 4 विकेट गँवा चुके थे। अंत में सैम करण ने 2 रन और एक चौके की मदद से 16 वें ओवर में सीएसके ने मैच जीत ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *