Big Bharat-Hindi News

PM मोदी को किसानों के आगे झुकना ही पड़ा. पीएम मोदी ने की तीनों कृषि कानून वापस लेने की घोषणा।।

नई दिल्ली:  PM नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की है। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, मैं देश वासियों के क्षमा मांगते हुए, सच्चे मन से कहना चाहता हूं कि हमारे प्रयास में कमी रही होगी कि हम उन्हें समझा नहीं पाए।

आज गुरू नानक जी का पवित्र प्रकाश पर्व है। आज मैं आपको यह बताने आया हूं, कि हमने तीन कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किया है। इस महीने के अंत में शुरू होने जा रहे संसद सत्र में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर देंगे। मेरी किसानों से अपील है कि अपने घर लौटें, खेतों में लौटें। PM के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर तरह तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।

भूमि अधिग्रहण कानून में बैकफुट पर आई थी सरकार

दरअसल, इससे पहले साल 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को फजीहत झेलनी पड़ी थी. ये मौका था भूमि अधिग्रहण कानून का और उस वक्त अंत में विधेयक वापस लेना पड़ा था।  यह विधेयक भी किसानों से जुड़ा हुआ था और उस वक्त भी किसानों में उबाल था और पूरे देश में विधेयक को लेकर विरोध किया गया था। उस दौरान भी पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में यह कहना पड़ा कि वे भूमि अधिग्रहण विधेयक को वापस ले रहे हैं।

यह भी पढ़े: राहुल गांधी का RSS और BJP पर हमला,सलमान खुर्शीद की नई किताब सनराइज ओवर अयोध्या’ को लेकर BJP और कांग्रेस में जंग छिड़ी हुई है।

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने संशोधित भूमि अधिग्रहण विधेयक को लेकर चार बार अध्यादेश जारी किए थे, लेकिन वह संसद से बिल को मंजूरी नहीं दिला पाई. अंत में यह वापस भी लेना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *