सीबीआई गिद्ध बन गई है ,15 सालों तक कहाँ थी सीबीआई? लालू आवास में हुई छापेमारी पर बोले पप्पू यादव

पटना: 20 मई जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि लालू यादव और नीतीश कुमार के एक साथ आने की वजह से भाजपा की परेशानी बढ़ गई है। बिहार की राजनीति में परिवर्तन होता दिख रहा हैं। इस कारण आनन फानन में आज लालू यादव के आवास पर सीबीआई की छापेमारी हो रही है।
उन्होंने पूछा कि सीबीआई इतने सालों तक कहाँ थी। 15 साल बाद आय से अधिक सम्पति मामले पर सीबीआई की कारवाई बताती है कि सीबीआई अब गिद्ध बन गई हैं। जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि राजद और जदयू दोनों दलों में विभीषण हैं. इन दोनों ने मिलकर लालू जी के आवास पर सीबीआई रेड कराया हैं।
बता दे लालू यादव से जुड़े 17 ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की । CBI की 8 सदस्यीय टीम राबड़ी आवास पहुंची। बताया जा रहा है 2004-2009 तक लालू के रेल मंत्री के कार्यकाल के दौरान गड़बड़ी को लेकर छापेमारी हुई। वही इस छापेमारी को लेकर राजद नेता और कार्यकर्ता ने विरोध व्यक्त किया है और भाजपा द्वारा इसको बदले की भावना बताया है।