Big Bharat-Hindi News

पप्पू यादव को भेजा गया वीरपुर जेल, जानिए पप्पू यादव ने जेल जाने के पूर्व क्या कहा ?

पटना : पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव को सुपौल  के वीरपुर जेल में भेज दिया गया है। जहाँ उन्हें 14 दिनों के क्वारन्टीन कर न्यायिक अभिरक्षा में रखा गया है। बता दे मंगलवार  शाम को उन्हें मधेपुरा पुलिस 32 साल एक पुराने मामले में अपने साथ ले गई  आधी रात के वक्त पप्पू यादव को लेकर मधेपुरा पुलिस जब मधेपुरा कोर्ट पहुंची तो कानूनी कार्यवाही के बाद उन्हें सुपौल के वीरपुर स्थित जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़े: अच्छी खबर: बच्चो के वेक्सीन के लिए भारत बायोटेक को मिली ट्रायल की मंजूरी, अब बच्चो को लगेगी कोरोना वेक्सीन!

जेल जाने से पहले पप्पू यादव ने कहा

बता दे की वीरपुर भेजे जाने से पहले पप्पू यादव ने कहा कि वह बड़ी साजिश के तहत मेरे ऊपर कार्रवाई की गयी है।  सरकार के मंत्री मेडिकल माफिया के साथ सांठ- गांठ कर मेरे  खिलाफ 32 साल पुराना मामला तलाश कर निकाला गया है । पप्पू यादव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन भी गिरफ्तारी को लेकर नहीं मानी गई। पूरा सिस्टम कोलेप्स था हमने जगाने का काम किया। जो सत्ता पक्ष को करना चाहिए था । इतना ही नहीं पप्पू यादव ने यह भी कहा कि वह कोरोना नेगेटिव हैं इसके बावजूद मुझे  क्वारन्टीन किया जा रहा है. सरकार मेरी सेहत  के साथ खिलवाड़ कर रही है। अंत में जाते जाते उन्होंने कहा की अगर जनता नहीं लड़ेगी तो सेवा कौन करेगा?

32 साल पुराना मामले पर गिरफ्तारी

गौरतलब है कि मंगलवार की सुबह जब पटना पुलिस ने पप्पू यादव को बुद्धा कॉलोनी स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया था उसके बाद देर शाम तक पटना के  गांधी मैदान थाने में बिठा कर रखा गया । पहले कहा गया की लॉकडाउन उलंघन के मामले में गिरफ्तार किया गया लेकिन बाद में उजागर किया गया की उन्हें मधेपुरा में  32 साल पुराने अपहरण के किसी मामले में गिरफ्तार किया गया है। इसी मामले में शाम को मधेपुरा पुलिस की टीम पहुंची और पप्पू यादव को मधेपुरा ले गयी जो देर रात पहुंचने के बाद उन्हें वीरपुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया।

यह भी पढ़े: पप्पू यादव के बेटे हुए भावुक, कहा- बदला और राजनीतिक खेल मेरे पापा के जीवन की कीमत पर नहीं

बिहार में जन आक्रोश

मगलवार को दिन भर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा । गाँधी  मैदान थाने के बाहर बड़ी तादाद में पप्पू के समर्थक जमे रहे बाद में मधेपुरा के पुलिस पटना पहुंची और उन्हें जब लेकर निकलने लगी तो समर्थकों ने रास्ता भी रोका। जिसके बाद पुलिस ने लाठियां भी भांजी । पप्पू यादव की गिरफ्तारी को लेकर सरकार के फैसले पर लगभग सभी विपक्षी दलों ने कड़ा एतराज जताया है। और पुरे बिहार में जन आक्रोश का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *