Big Bharat-Hindi News

पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन ने खोला मोर्चा, नितीश को आड़े-हाथो लेकर दी खुली चेतावनी

पटना: बिहार में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की गिरफतारी को लेकर उनकी  पत्नी ने मोर्चा खोल दिया है। पप्पू यादव  के साथ अमानवीय व्यवहार के लिए वे काफी नाराज है। नाराज रंजीत रंजन ने नितीश को खुली चेतावनी दे दी है। उन्होंने लगातार ट्वीट पर ट्वीट कर नितीश खिलाफ गुस्स जाहिर की है।

यह भी पढ़े: पप्पू यादव को भेजा गया वीरपुर जेल, जानिए पप्पू यादव ने जेल जाने के पूर्व क्या कहा ?

दरअसल पप्पू यादव की पत्नी ने ट्वीट का सीधे नितीश कुमार को आड़े हाथो लिया है, उन्होंने ट्वीट कर साफ तौर पर नीतीश को लिखा है-” नीतीश जी, पप्पू जी कोरोना निगेटिव हैं, अगर वह पॉजिटिव हुए तो आपको, इस साजिश में शामिल चार लोगों एवं एम्बुलेंस चोरों को CM आवास से निकाल बीच चौराहे पर नहीं खड़ा किया तो मेरा नाम रंजीत रंजन नहीं।

वही अगले ट्वीट में खतरे की आशंका जाहिर करते हुए  लिखा है-” नीतीश जी कल पूरे दिन-रात जो आपके प्रशासन ने पटना से मधेपुरा फिर वहां से वीरपुर तक पप्पू यादव जी के साथ जो ड्रामा किया है, वह देख रहे हैं। उन्हें मेडिकल फेसिलिटी अभी तक नहीं मिली है।

जेल में है नारकीय स्थिति

दरअसल  सुपौल के वीरपुर जेल में रखे गये पप्पू यादव भूख हड़ताल पर बैठ गये हैं पप्पू यादव ने कहा है कि जेल में उन्हें न पानी मिल रहा है न ही दवा। मंगलवार की रात लगभग एक बजे मधेपुरा में मजिस्ट्रेट के सामने वर्चुअल पेशी के बाद पप्पू यादव को वीरपुर जेल भेज दिया गया था. मधेपुरा पुलिस ने बताया कि कोरोना के समय में कैदियों को जेल भेजने से पहले क्वारंटीन सेंटर में रखने का नियम है। वही पप्पू यादव बता रहे हैं कि वीरपुर जेल में उन्हें नारकीय स्थिति में रखा जा रहा है।

की भूख हड़ताल शुरू

वीरपुर जेल में बंद पप्पू यादव ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है। पप्पू यादव ने खुद ट्वीट कर ये जानकारी दी है। ट्वीटर पर उनके हैंडल से किये गये ट्वीट में कहा गया है कि वीरपुर जेल में ना तो पीने का शुद्ध पानी है ना ही वॉशरूम वे खुद डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर के मरीज हैं। उनके पांव का ऑपरेशन भी हुआ है. उन्हें बैठने में दिक्कत होती है लेकिन शौचालय में कमोड नहीं है।

यह भी पढ़े:अच्छी खबर: बच्चो के वेक्सीन के लिए भारत बायोटेक को मिली ट्रायल की मंजूरी, अब बच्चो को लगेगी कोरोना वेक्सीन!

पप्पू यादव के साथ हो रहे ऐसे सलूक से नाराज होकर ही रंजीत रंजन ने नीतीश कुमार को खुली चुनौती दी है। बता दे  रंजीत रंजन कांग्रेस की प्रमुख नेताओं में शामिल हैं। वह सांसद रह चुकी हैं। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता भी रही हैं। फिलहाल रंजीत रंजन दिल्ली में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *