Big Bharat-Hindi News

पटना: आलमगंज थाना क्षेत्र में 3 थप्पड़ के जवाब में अपने साढू ने ही मारी गोली: हत्यारा फरार

पटना: आलमगंज थाना क्षेत्र के माखनपुर ईदगाह गांधी मूर्ति के समीप शनिवार की सुबह 28 वर्षीय ललन यादव उर्फ लल्ला गोप को उसके ही साढू विक्की कुमार उर्फ विक्की मोबाइल ने कनपटी में गोली मारकर हत्या कर दी।

ये भी पढ़े: बिहार: शिक्षा विभाग का ऐलान, 8 फरवरी से इन शर्तों के साथ छठी से आठवीं तक के खुलेंगे स्कूल

दरअसल  एक दिन पूर्व लाला द्वारा कीसी विवाद को लेकर अपने साढू विक्की मोबाइल को तीन थप्पड़ जड़ना बताया जा रहा है। पूर्व  एसएपी जीतेंद्र कुमार ने मुताबिक  मृतक तथा हत्यारे के खिलाफ हत्या समेत अन्य आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस हत्याकांड में छानबीन कर अपराधियों के रिकॉर्ड खंगालने में जुटी है।

थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया

थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि माखनपुर ईदगाह में पूजा करने जा रहे दुर्गा गोप के 28 वर्षीय पुत्र ललन यादव उर्फ लल्ला गोप की साढू पप्पू उर्फ पप्पू मोबाइल ने गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद हत्यारा फरार हो गया। हत्या की सूचना पाकर पहुंचे आलमगंज थानाध्यक्ष सुधीर कुमार द्वारा  शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा दिया गया है।

ये भी पढ़े: बिहार: 50 वर्ष के ऊपर अक्षम कर्मचारी को हटाने को लेकर कार्रवाई शुरू: जबरन रिटायर करने के फैसले पर सियासत तेज

लल्ला की मां फूलन देवी के अनुसार शुक्रवार की शाम किसी बात को लेकर लल्ला और विक्की में बकझक हुई थी। गुस्से में आकर लल्ला गोप ने साढू विक्की को तीन थप्पड़ जड़ दिया था। घरवाले  की मानें तो थप्पड़ खाए विक्की ने शनिवार की सुबह पूजा करने जा रहे साढू लल्ला को पीछे से कनपटी में गोली मारकर हत्या कर निकल गया। हत्याकांड के बाद आसपास में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा दिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *