बिहार: 1 लाख से अधिक नियोजित शिक्षकों की सेवा हो सकती है समाप्त: अगर आपने अब तक ऐसा नहीं किया है तो

बिहार ( पटना ): बिहार सरकार जल्द ही शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया को शुरू करने वाली है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि 94 हजार पदों पर जल्द ही शिक्षकों की बहाली शुरू कर दी जाएगी। 31 जनवरी तक ओपनिंग कैंप काउंसलिंग की तिथि जारी कर दी जाएगी। काउंसलिंग के दिन ही अभ्यर्थियों की सर्टिफिकेट ले ली जाएगी और उसे वेब पोर्टल पर अपलोड करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। रंजीत कुमार के मुताबिक पंचायत चुनाव के पहले ही बहाली प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य किया गया।
साथ ही बिहार सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है कि वैसे नियोजित शिक्षक जिनका वेब पोर्टल पर अब तक सर्टिफिकेट अपलोड नहीं हुआ है उनकी सेवा भी समाप्त जा सकती है। बिहार में 2006- 2015 के बीच जो भी शिक्षक की बहाली हुई है वैसे शिक्षकों को प्रमाण पत्रो को वेब पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश जारी किया गया है। शिक्षा विभाग की ओर से कहा गया है कि जिन शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच अभी तक नहीं हो पाई है उन्हें अपना प्रमाण पत्र वेब पोर्टल पर स्वयं अपलोड करना होगा। विभाग की ओर से स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि ऐसा नहीं करने वाले शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी जाएगी और वेतन की भी वसूली की जाएगी
बता दे की बिहार में अब तक लगभग एक लाख तीन हजार शिक्षकों की प्रमाण पत्र की जांच नहीं हो पाई है। इस पर प्रार्थमिक शिक्षा विभाग के निदेशक रंजीत कुमार सिंह ने बताया है कि ऐसे शिक्षकों की सूची पोर्टल पर जारी की जाएगी । इसके लिए शिक्षा पदाधिकारी जिला, प्रखंड और नियोजन इकाई वार शिक्षकों की सूची अपलोड की जाएगी। जिसके बाद इन शिक्षकों को विभाग निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी प्रमाण पत्र और नियोजन पत्र अपलोड करना होगा।