बिहार: मुंगेर के आकाश को मिलेगा पुलिस मेडल ऑफ गलेंट्री अवार्ड: तराल में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को किया था ढेर

मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले के रहने वाले आकाश कुमार बादल को उनके अदम्य साहस और पराक्रम के लिए पुलिस मेडल ऑफ गलेंट्री अवार्ड ( राष्ट्रपति अवार्ड ) से सम्मानित किया जाएगा । आकाश को राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित होने की सूचना के बाद पूरे शहर में खुशी का माहौल है।
आकाश कटघर निवासी बिहार पुलिस रिटायर्ड इंस्पेक्टर हरिनंदन पासवान का मझला बेटा है जिन्होंने 2013 में सीआईएसएफ कांस्टेबल ग्रुप में ज्वाइन किया उसके बाद 2015 में सीपीयू का एग्जाम देने के बाद वह सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर के रूप में 183 बी बटालियन में पुलवामा में तैनात हुए।
पुलवामा हमले के रिलीफ के बाद आकाश ने 31 मई 2019 को अपनी बहादुरी और साहस का परिचय देते हुए जैश- ए- मोहम्मद आतंकी के छिपे होने की सूचना पर अपनी टीम को लीड किए थे। और पुलवामा के तराल में एनकाउंटर करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया था। जिनका नाम यावर अहमद नजर और जुनेद मोहम्मद था।
बिहार: समस्तीपुर के बेटे-बेटियों ने बिहार को किया गौरवान्वित: दिल्ली राजपथ पर दिखा समस्तीपुर का जलवा
इसको लेकर केंद्रीय गृह विभाग ने आकाश को पुलिस ऑफ गैलंट्री अवॉर्ड से नवाजे जाने की घोषणा की है। इस घोषणा के बाद आकाश के परिजन और पूरे मुंगेर में खुशी का माहौल है। लोग आकाश और उनके परिवार को बधाइयां दे रहे हैं।