Big Bharat-Hindi News

IPL 2021 MI vs SRH: मुंबई इंडियन को मिली दूसरी जीत, मुंबई के दो गेंदबाजों ने सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) को 13 रनो से हराया

IPL 2021 MI vs SRH:  रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) 2021 मैच में डेविड वार्नर की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रन से हरा कर अपनी दूसरी जीत दर्ज की । वही SRH को इस सीजन में तीसरी हार का सामना करना पड़ा। मुंबई इंडियन ने 20 ओवरों में 150 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाये जबकि  SRH की पूरी टीम 137 पर ही सिमट गयी।

यह भी पढ़े: बिहार में राज्यपाल की अगुआई में हुई सर्वदलीय बैठक, , कल हो सकता है लॉकडाउन या या नाइट कर्फ्यू पर फैसला

दोनों तरफ की बल्लेबाजी

151 रनों का पीछा करते हुए, SRH 19.5 ओवरों में 137 रन पर आउट हो गई। हैदराबाद की तरफ से बेयरस्टो ने सबसे अधिक 43 रन बनाए। जबकि मुंबई की तरफ से क्विंटन डिकॉक  सबसे अधिक 40 रन और कीरोन पोलार्ड ने 22 गेंदों में 35 * रन बनाकर MI को 20 ओवर में 150/5 तक पहुँचाया।

गेंदबाजी का प्रदर्शन

यह मुश्किल बल्लेबाजी की पिच थी। जिसमें मुजीबउर रहमान ने इशान किशन और क्विंटन डी कॉक के दो-दो विकेट चटकाए, बाद में 40 रन पर आउट हो गए। विजय शंकर ने भी सूर्यकुमार यादव और कप्तान रोहित शर्मा को 32 रन पर आउट करने वाले दो विकेट लिए। खलील अहमद ने हार्दिक पांड्या की एकांत खूंटी को चुना।

यह भी पढ़े: बिहार: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप , कुव्यवस्था के खिलाफ IMA ने दी धरना प्रदर्शन की चेतावनी

बता दे  मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया| जिसमे से उनके लिए सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ बनाकर उभरे राहुल  चाहर जिन्होंने 3 बड़ी विकेट अपने नाम करते हुए हैदराबाद की कमर तोर दी । वहीँ उनका साथ देते हुए ट्रेंट बोल्ट ने भी 3 विकेट अपने नाम किया। वहीँ जसप्रीत बुमराह और क्रुणाल पंड्या के हाथ 1-1 विकेट लगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *