IPL-2021 RR vs DC: राजस्थान रायल्स के डेविड मिलर और क्रिस के बल्ले ने हारी हुई बाजी जीत में की तब्दील , दिल्ली कैपिटल को 3 विकेट से मिली हार

IPL-2021 RR vs DC: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए रोमांचक मैच में राजस्थान रायल्स ने दिल्ली कैपिटल्स के हाथ से मैच छीनी। और 7 विकेट खोकर 147 रन के जबाब में 150 रन बनाकर जीत अपने नाम की। वही दिल्ली कैपिटल ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 147 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़े: बिहार: कोविड मरीजों को ऑक्सीजन की कमी ना हो इसके लिए सरकार ने किये ख़ास इंतज़ाम, सरकार की पहल रंग लायी
आज के मैच में राजस्थान रायल्स के तरफ से जबर्दस्त फील्डिंग और गेंदबाजी का पर्दशन रहा। जिसकी बदौलत दिल्ली कैपिटल 20 ओवर में 147 रन का ही स्कोर खड़ा कर सकी। वही बॉलीबाजी के बात करे तो राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पिछले मैच में शतकीय पारी खेलने वाले संजू सैमसन को रबाडा ने चार रन के स्कोर पर धवन के हाथों कैच करवा दिया।
डेविड और क्रिस के बल्ले ने की जादू
बाद में डेविड मिलर ने मोर्चा संभाला और 43 गेंदों में 62 रन बनाकर आवेश के गेंद पर ललित यादव को कैच दे दिए। 15 ओवर तक राजस्थान रॉयल के जीत की उम्मीद नहीं थी। लेकिन बाद में क्रिष मौरिस और जयदेव ने पारी सँभालते हुए मैच को रोमांचक स्थिति तक पहुँचाया। रबाडा के 19 वे ओवर में 15 रन मिले जिससे 12 रन जितने के लिए शेष रह गए थे। इसके बाद क्रिस मौरिस ने 2 रन और 2 छक्के की मदद से राजस्थान रायल्स की बेहतरीन जीत दिलाई। राजस्थान की तरफ से जयदेव उनादकट ने सर्वाधिक तीन विकेट और मुस्तफिजुर ने दो विकेट चटकाए।