राँची: ओरमांझी थाना क्षेत्र में सिरकटी युवती की लाश पर पुलिस ने किया खुलासा : युवती की मर्डर मिस्ट्री की कहानी आयी सामने

झारखण्ड: राँची के ओरमांझी थाना क्षेत्र में युवती की हुई वीभत्स हत्या पर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने सिर कटी लाश की शिनाख्त कर ली । बताया जा रहा है कि उस युवती का नाम सूफ़िया था । इस हत्या के आरोप में शेख बिलाल उसकी पत्नी और उसके एक दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जामताड़ा के साइबर शातिरों पर USA की नजर : USA डिकोड करेगा जामताड़ा के साइबर शातिरों का दिमाग
मर्डर की बनायीं गयी योजना
दरअसल सोफिया शेख बिलाल की दूसरी पत्नी थी। शेख बिलाल पहले से शादीशुदा था । बाद में सोफिया से प्यार होने के बाद दोनों ने शादी कर ली। लेकिन सोफिया को अपने सौतन से बनती नहीं थी। यहीं से सोफिया की हत्या की कहानी रची गई।
शेख बिलाल अपनी दोनों पत्नियों को मारना चाहता था। इसलिए शेख बिलाल सोफिया के साथ मिलकर अपनी पहली पत्नी को मारने की साजिश रचता, तो कभी पहली पत्नी से मिलकर सोफिया को मारने का प्लान करता। इस वारदात को अंजाम देने के लिए तीनों 2 जनवरी को देर रात पहुंचे। जिसके बाद बिलाल और उसकी पहली पत्नी ने सूफिया का गला दबाकर हत्या कर दी। सबूत ना रहे इसके लिए धारदार हथियार से गला रेत कर सर धड़ से अलग कर दिया । और 4 किलोमीटर दूर खेत में दफन कर दिया।
Jee Advance 2021 परीक्षा 3 जुलाई को होगी : 12 बोर्ड परीक्षा की कसौटी पर दी जाएगी ढील
इस मामले में शुरू से ही पुलिस हर पहलू पर बारीकी से तफ्तीश कर रही थी। तफ्तीश में पहले मृतक का सिर मिला । फिर सिर दफनाने में इस्तेमाल किए गए हथियार मिले। और अब आरोपी शेख बिलाल सलाखों के पीछे है। इसमें एक और नाम खलील का भी है । सोफिया खलील की दूसरी बीवी थी। यहीं से पुलिस को सुराग मिला। आरोपी शेख बिलाल की गिरफ्तारी के बाद मर्डर मिस्ट्री से पर्दा उठ गया है।