Big Bharat-Hindi News

समस्तीपुर: पुलिस ने कुख्यात अपराधी को 2 लोडेड देशी कट्टा के साथ किया गिरफ्तार, बड़ी बरदात को देने जा रहे थे अंजाम

समस्तीपुर: चकमेहसी थाने की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे कुख्यात अपराधी पंकज कुमार उर्फ सोनू निगम को उसके अन्य 03 साथियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक वे लोग बड़ी अपराध की योजना बना रहे थे जिसे पुलिस ने विफल कर दिया।

बता दे सदर डीएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 28.12.2023 दिन गुरुवार को पुलिस अवर निरीक्षक राजीव कुमार विशेष छापेमारी हेतु बल के साथ थाना से निकले थे। इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली की 05-06 अपराधकर्मी ग्राम सैदपुर पुल के नीचे केवल बाबा मंदिर के सामने मोटरसाईकिल लगाकर बैठे हुये है एवं किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे है।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी की । उसी दौरान 04 अपराधकर्मीयों को पकड़ लिया गया लेकिन 02 अपराधकर्मी भागने में सफल रहे। पकड़ाये अपराधकर्मियों से नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम पंकज कुमार राय उर्फ सोनू निगम उम्र 28 वर्ष, पिता-खगेश्वर राय, ग्राम-विष्णुपुर थाना पूसा जिला समस्तीपुर,राजन कुमार उम्र 20 वर्ष, पित्ता-स्व० नथुनी महतो सा०-गन्नीपुर भानपुर थाना बलिगॉव, जिला-वैशाली,गोलू कुमार उम्र 19 वर्ष, पिता-केदार राय, ग्राम-मालीनगर सिमरी, थाना-चकमेहसी, जिला-समस्तीपुर, सूरज कुमार उम्र 19 वर्ष, पिता-प्रेमलाल राय सा०-मालीनगर, थाना-चकमेहसी जिला समस्तीपुर बताया।

विनेश फोगाट ने खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड लौटाने का किया एलान, पीएम मोदी के नाम लिखी दो पेज की चिट्ठी

अपराधकर्मियों का तलाशी ली गई तो तो तलाशी के क्रम में अपराधकर्मी 01. पंकज कुमार के पास से 01 देशी लोडेड कट्टा, 01 जिंदा कारतूस, 01 चोरी का मोबाईल, एक मोबाईल, एवं अपराधकर्मी गोलू कुमार के पास से एक लोडेड देशी कट्टा, 01 जिंदा कारतूस, 01 मोटरसाईकिल तथा चोरी की एक टी०भी०एस० अपाचे मोटरसाईकिल एवं एक पैशन प्रो० मोटरसाईकिल बरामद हुआ जिसे कानूनन जप्त किया गया। फरार दो अपराधकर्मियों कि गिरफ्तारी हेतु लागातार छापेमारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *