तेजश्वी यादव ने कहा ” हमने IQ टेस्ट करने के लिए मछली खाने का वीडियो पोस्ट किया था और हम सही थे

पटना: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल x पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो हेलिकॉप्टर में VIP प्रमुख मुकेश सहनी के साथ में लंच में चेचरा मछली और रोटी खाते दिखाई देते दिख रहे हैं। इस वीडियो को लेकर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। वही बीजेपी और जदयू नेता भी तेजश्वी पर जमकर हमला बोला उन्होंने तेजश्वी यादव को ढोंगी और सनातन विरोधी बताया।
वही इस वीडियो को शेयर करने के बाद जस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया-भाजपाइयों और गोदी मीडिया के भक्तों के 𝐈𝐐 का टेस्ट लेने के लिए ही हमने यह वीडियो डाला था और हम अपनी सोच में सही भी साबित हुए। ट्वीट में तारीख लिखी हुई है, लेकिन बेचारे अंधभक्तों को क्या मालूम? आखिर में सहनी जी द्वारा मिर्ची लगने का भी जिक्र किया गया है।
तेजश्वी यादव ने न्यूज एजेंसी ANI को वीडियो के बारे में बताया “…हम जानते थे कि भाजपा वाले लोगों को मिर्ची लगेगी इसलिए हमने IQ टेस्ट करने के लिए वो पोस्ट किया। वीडियो के साथ जो हमने ट्वीट किया है उसमें साफ तौर पर तारीख लिखी हुई है… ये लोग(भाजपा नेता) पढ़ते-लिखते तो हैं नहीं… इतनी प्रमुखता से भाजपा वाले बेरोज़गारी पर बोलते हैं क्या? पलायन पर बोलते हैं क्या? गरीबी पर बोलते हैं क्या? लेकिन इन सब चीज़ों पर कैसे कूद-कूद कर बोल रहे हैं…”
#WATCH पटना: हेलीकॉप्टर में मछली खाने वाले अपने वीडियो पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद तेजस्वी यादव ने कहा, “…हम जानते थे कि भाजपा वाले लोगों को मिर्ची लगेगी इसलिए हमने IQ टेस्ट करने के लिए वो पोस्ट किया। वीडियो के साथ जो हमने ट्वीट किया है उसमें साफ तौर पर तारीख लिखी… pic.twitter.com/Gnt4dkGePi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2024
वीडियो नवरात्रि के एक दिन पहले का है
वीडियो में सहनी थाली में रखी मिर्च उठाकर कह रहे हैं कि हम दोनों को साथ देख कई लोगों को ऐसी ही मिर्च लग रही होगी। तेजस्वी बता रहे हैं कि हमें दिनभर के प्रचार में बस 10-15 मिनट इसी तरह लंच के लिए मिलता है। तेजस्वी ने मछली खाते ये वीडियो नवरात्र के पहले दिन पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है- चुनावी भागदौड़ एवं व्यस्तता के बीच हेलिकॉप्टर में भोजन! दिनांक- 08-04-2024।
भाजपाइयों और गोदी मीडिया के भक्तों के 𝐈𝐐 का टेस्ट लेने के लिए ही हमने यह video डाला था और हम अपनी सोच में सही भी साबित हुए। ट्वीट में “दिनांक” यानि 𝐃𝐚𝐭𝐞 लिखा हुआ है, लेकिन बेचारे अंधभक्तों को क्या मालूम? आख़िर में सहनी जी द्वारा मिर्ची लगने का भी जिक्र किया गया है। https://t.co/SmQVLcQgyp
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 10, 2024
अब इसे लेकर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कोई लिख रहा है नवरात्र में मछली खा रहे हैं, ये हिंदुओं की भावनाओं का अपमान है। कोई लिख रहा है कितनी गरीबी है बिहार में हेलिकॉप्टर में खाना खाना पड़ रहा है। बीजेपी और जदयू ने तेजस्वी को ढोंगी सनातनी बता दिया।
वोट के लिए इतनी गिरावट: विजय सिन्हा
डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि कुछ लोग सनातन के संतान बनते हैं तो उन्हें सनातन का संस्कार भी अपनाना चाहिए, लेकिन वे अपना नहीं पाते हैं। उन्होंने साफ कहा कि खान पान पर मुझे आपत्ति नहीं है, लेकिन पवित्र माह सावन में भी मटन बनाना, खाना और खिलाना। नवरात्र के मौके पर आप मछली खाते वीडियो को शेयर कर क्या दिखलाना चाहते हैं?
उन्होंने आगे सवाल करते हुए कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति, वोट के लिए इतनी गिरावट। अपने धर्म, समाज, राष्ट्र और अपने संस्कार पर गर्व महसूस होना चाहिए, उसको लज्जित करना कहीं से उचित नहीं है।