Big Bharat-Hindi News

तेजश्वी यादव ने कहा ” हमने IQ टेस्ट करने के लिए मछली खाने का वीडियो पोस्ट किया था और हम सही थे

पटना: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल x पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो हेलिकॉप्टर में VIP प्रमुख मुकेश सहनी के साथ में लंच में चेचरा मछली और रोटी खाते दिखाई देते दिख रहे हैं। इस वीडियो को लेकर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। वही बीजेपी और जदयू नेता भी तेजश्वी पर जमकर हमला बोला उन्होंने तेजश्वी यादव को ढोंगी और सनातन विरोधी बताया।

वही इस वीडियो को शेयर करने के बाद जस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया-भाजपाइयों और गोदी मीडिया के भक्तों के 𝐈𝐐 का टेस्ट लेने के लिए ही हमने यह वीडियो डाला था और हम अपनी सोच में सही भी साबित हुए। ट्वीट में तारीख लिखी हुई है, लेकिन बेचारे अंधभक्तों को क्या मालूम? आखिर में सहनी जी द्वारा मिर्ची लगने का भी जिक्र किया गया है।

तेजश्वी यादव ने न्यूज एजेंसी ANI  को वीडियो के बारे में बताया “…हम जानते थे कि भाजपा वाले लोगों को मिर्ची लगेगी इसलिए हमने IQ टेस्ट करने के लिए वो पोस्ट किया। वीडियो के साथ जो हमने ट्वीट किया है उसमें साफ तौर पर तारीख लिखी हुई है… ये लोग(भाजपा नेता) पढ़ते-लिखते तो हैं नहीं… इतनी प्रमुखता से भाजपा वाले बेरोज़गारी पर बोलते हैं क्या? पलायन पर बोलते हैं क्या? गरीबी पर बोलते हैं क्या? लेकिन इन सब चीज़ों पर कैसे कूद-कूद कर बोल रहे हैं…”

वीडियो नवरात्रि के एक दिन पहले का है

वीडियो में सहनी थाली में रखी मिर्च उठाकर कह रहे हैं कि हम दोनों को साथ देख कई लोगों को ऐसी ही मिर्च लग रही होगी। तेजस्वी बता रहे हैं कि हमें दिनभर के प्रचार में बस 10-15 मिनट इसी तरह लंच के लिए मिलता है। तेजस्वी ने मछली खाते ये वीडियो नवरात्र के पहले दिन पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है- चुनावी भागदौड़ एवं व्यस्तता के बीच हेलिकॉप्टर में भोजन! दिनांक- 08-04-2024।

अब इसे लेकर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कोई लिख रहा है नवरात्र में मछली खा रहे हैं, ये हिंदुओं की भावनाओं का अपमान है। कोई लिख रहा है कितनी गरीबी है बिहार में हेलिकॉप्टर में खाना खाना पड़ रहा है। बीजेपी और जदयू ने तेजस्वी को ढोंगी सनातनी बता दिया।

वोट के लिए इतनी गिरावट: विजय सिन्हा

डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि कुछ लोग सनातन के संतान बनते हैं तो उन्हें सनातन का संस्कार भी अपनाना चाहिए, लेकिन वे अपना नहीं पाते हैं। उन्होंने साफ कहा कि खान पान पर मुझे आपत्ति नहीं है, लेकिन पवित्र माह सावन में भी मटन बनाना, खाना और खिलाना। नवरात्र के मौके पर आप मछली खाते वीडियो को शेयर कर क्या दिखलाना चाहते हैं?

उन्होंने आगे सवाल करते हुए कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति, वोट के लिए इतनी गिरावट। अपने धर्म, समाज, राष्ट्र और अपने संस्कार पर गर्व महसूस होना चाहिए, उसको लज्जित करना कहीं से उचित नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *