Big Bharat-Hindi News

हरिद्वार में वोट डालने गए मतदाता ने EVM मशीन तोड़ी, बोला बैलेट पेपर से कराओ चुनाव

हरिद्वार में वोट डालने गए मतदाता ने EVM मशीन तोड़ी, बोला बैलेट पेपर से कराओ चुनाव

उत्तराखंड: हरिद्वार में लोकसभा चुनाव के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। हरिद्वार के एक  बूथ पर बुजुर्ग मतदाता द्वारा ईवीएम मशीन पटकने की खबर सामने आई। बुजुर्ग मतदाता ने ईवीएम मशीन को निचे पटक दिया और जोर से चिलाते हुए कहा बैलेट पेपर से चुनाव कराओ। फिलहाल इस घटना के बाद पुलिस ने मतदाता को हिरासत में लिया है।

 Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

दरअसल हरिद्वार विधानसभा के मतदान केंद्र ज्वालापुर इंटर कॉलेज की यह घटना है। बूथ नो 126 पर एक बुजुर्ग मतदाता मतदान करने के लिए पहुंचे थे। उनका नंबर आने के  बाद मतदान के लिए अंदर पहुँचते ही डेस्क पर रखी ईवीएम मशीन को उठाया और नीचे जमीन पर पटक दिया। मतदाता जोर-जोर से चिल्लाते हुए ईवीएम मशीन का विरोध करने लगे और बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाने की मांग करने लगा।

West Bengal के लोकसभा चुनाव में बवाल , TMC और BJP कार्यकर्त्ता के बीच झड़प, बीजेपी नेता के घर में मिला बम

यह देखते ही वहां पर मतदाताओं और चुनाव  कर्मचारियों के बीच अफरा तफरी मच गई। पटकने से मशीन टूट गई लेकिन वह बाद में भी चालू रही। यह सब हंगामा सुनते ही  बाहर तैनात पुलिसकर्मी तुरंत अंदर आये और मतदाता को पकड़कर रेल चौकी ले गए। वहां उससे पूछताछ की जा रही है उन्होंने ऐसा क्यों किया?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *