Big Bharat-Hindi News

Jharkhand: अब ऑनलाइन होगी बालू की बिक्री, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सदन में की घोषणा

राँची: बजट सत्र के दौरान मुखयमंरी हेमंत सौरेन ने बालू की बिक्री ऑनलाइन पोर्टल के जरिये करने का ऐलान  किया है। उन्होंने सदन में घोषणा करते हुए कहा की जबतक बालू का टेंडर नहीं होता तब तक पोर्टल के जरिये ऑनलाइन ख़रीदा जा सकेगा । सरकार के इस फैसले को आमलोगों के साथ विपक्ष ने भी स्वागत किया है।

यह भी पढ़े: Bihar Intermediate Result 2021: 12th रिजल्ट 25 मार्च को घोषित होने की उम्मीद, ऐसे करे चेक

दरअसल झारखण्ड में बालू के अवैध खनन को लेकर हमेशा से हंगामा होता आ रहा है। सदन से लेकर सड़क तक ये मामला सुर्खियों में रहा है। ऐसे में झारखण्ड सरकार ने बालू के अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए इसकी बिक्री अब  ऑनलाइन पोर्टल के जरिये करने का फैसला लिया है। जिसके जरिये कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन पैसा जमकर बालू अपने घर माँगा सकता है।

विपक्ष ने भी किया स्वागत

इसके लिए 785 रुपये प्रति 100 CFT  की दर से परिवहन लागत  शुल्क के साथ पैसा जमा करना होगा। परिवहन लगत प्रति किलोमीटर के हिसाब से जल्द तय कर ली जाएगी। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री हेमंत सौरेन ने सदन में की। मुख्यमंत्री ने कहा जब तक नीलामी की प्रक्रिया शुरू नहीं होती है , तब तक लोगो को परेशानी से बचाने के लिए ये वयवस्था लागु की गयी है।

यह भी पढ़े: बिहार  विशेष सशत्र पुलिस बल विधेयक को लेकर सियासत तेज, तेजस्वी बोले – सरकार पुलिस को गुंडा और रंगदार   बनाना  चाहती  है।

बता दे की विधान सभा के बजट सत्र के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों और से बालू के अवैध कारोबार का मसला उठाया गया था। लिहाजा मुख्यमंत्री के घोषणा के बाद विपक्ष ने भी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। वही सरकार के इस फैसले के ट्रैक्टर मालिकों ने भी स्वागत किया है। और उम्मीद जतायी है सरकार जल्द ही ट्रान्सपोर्टेसन चार्ज भी तय कर देगी। जिससे सभी को सहूलियत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *