Bihar Intermediate Result 2021: 12th रिजल्ट 25 मार्च को घोषित होने की उम्मीद, ऐसे करे चेक

पटना: BSEB इंटरमीडिएट 2021 परिणाम 25 मार्च 2021 को वेबसाइटों पर घोषित होने की उम्मीद है। बता दे बिहार बोर्ड 12 वीं की वार्षिक परीक्षा फरवरी 2021 में हुई थी । बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिका की मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी तरह से चल रही है। बीएसईबी बोर्ड आर्ट्स साइंस कॉमर्स स्ट्रीम के लिए बिहार बोर्ड 12 वीं का रिजल्ट जल्द ही तैयार करेगा। बोर्ड बीएसईबी इंटरमीडिएट मार्कशीट 2021 को भी आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी करेगा।
यह भी पढ़े: Jharkhand: अब ऑनलाइन होगी बालू की बिक्री, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सदन में की घोषणा
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट 2021 का रिजल्ट जल्दी ही आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा | सभी छात्रों से अनुरोध है की अपना प्रवेश पत्र अपने पास रखें | बिहार बोर्ड 12वीं का रिज़ल्ट किसी भी समय जारी किया जा सकता है |
इस बीच बुधवार को बोर्ड कार्यालय में गतिविधियां तेज रहीं। सूत्रों का यह भी कहना है कि परीक्षा परिणाम को अंतिम रूप देने की तकरीबन सभी कवायद पूरी की जा चुकी है बताया जा रहा है कि बोर्ड को राज्य के कुछ जिलों से प्रैक्टिकल परीक्षाओं के अंकों को लेकर जानकारियां हासिल करनी थी। उन्हें मंगा लिया गया है। इसी के साथ 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम लगभग तैयार हैं।
परीक्षा में हुए शामिल
बता दे की इस बार बिहार में इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 13.5 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जबकि 10 वी में 16.8 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। वही बोर्ड में टॉपर्स का वेरीफिकेशन कार्य 23 मार्च 2021 को ही पूरा कर लिया गया है. जारी होने के बाद छात्र अपने रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट onlinebseb.in, bsebssresult.com या biharboardonline.bihar.gov.in पर विजिट करके चेक कर सकेंगे। बता दें कि बिहार बोर्ड टॉपर्स की जांच के लिए हर साल बोर्ड टॉप 10 हाई स्कोर पाने वाले छात्रों का वेरिफिकेशन करता है।