Big Bharat-Hindi News

File photo

बिहार में शराबबंदी को लेकर बयान जारी करने पर सियासत गरमाई

हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी शराबबंदी को लेकर गुरुवार को ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की है कि जो शराबबंदी कानून की सख्ती के वजह से जेल में गरीब लोग बंद है उन लोगों की जमानत की व्यवस्था कराएं। और शराबबंदी को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री को बधाई भी दी है।

वे ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अनुरोध किए हैं वैसे गरीब जो शराब बंदी कानून के तहत छोटी गलती के कारण 3 महीनों से जेल में बंद है उनकी जमानत की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। उनके परिवार के मुखिया को जेल में बंद रहने के कारण उनके बच्चे भूखे हैं।

माझी के इस ट्वीट पर सियासत फिर से गरमा गई है। मांझी की मांग ऐसे समय में आई है जब बिहार में कांग्रेस के दो बड़े नेताओं ने भी शराबबंदी कानून को खत्म करने की मांग की है।

वही ट्वीट पर जदयू ने सफाई देते हुए कहा है वे एनडीए का हिस्सा है उन्होंने जो मांग रखी है उस पर सभी घटक के नेता विचार करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *