बिहार में शराबबंदी को लेकर बयान जारी करने पर सियासत गरमाई

हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी शराबबंदी को लेकर गुरुवार को ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की है कि जो शराबबंदी कानून की सख्ती के वजह से जेल में गरीब लोग बंद है उन लोगों की जमानत की व्यवस्था कराएं। और शराबबंदी को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री को बधाई भी दी है।
@NitishKumar शराबबंदी क़ानून को सख़्ती से लागू करने के लिए बंधाई।
परन्तु अनुरोध है कि वैसे गरीब जो शराबबंदी क़ानून के तहत छोटी गलती के लिए तीन महीने से जेल में बंद हैं उनके जमानत की व्यवस्था सुनिश्चित करवाएं।
उनके परिवार के मुखिया के जेल में बंद रहने के कारण उनके बच्चे भूखें हैं।— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) December 17, 2020
वे ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अनुरोध किए हैं वैसे गरीब जो शराब बंदी कानून के तहत छोटी गलती के कारण 3 महीनों से जेल में बंद है उनकी जमानत की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। उनके परिवार के मुखिया को जेल में बंद रहने के कारण उनके बच्चे भूखे हैं।
माझी के इस ट्वीट पर सियासत फिर से गरमा गई है। मांझी की मांग ऐसे समय में आई है जब बिहार में कांग्रेस के दो बड़े नेताओं ने भी शराबबंदी कानून को खत्म करने की मांग की है।
वही ट्वीट पर जदयू ने सफाई देते हुए कहा है वे एनडीए का हिस्सा है उन्होंने जो मांग रखी है उस पर सभी घटक के नेता विचार करेंगे।