चैती छठ की तैयारी में जुटी पटना नगर निगम, नगर आयुक्त ने घाटों को किया निरिक्षण

चैती छठ कल यानी 12 अप्रैल से शुरु होगा चार दिवसीय महापर्व चैती छठ की तैयारी में जुटी पटना नगर निगम, नगर आयुक्त ने घाटों को किया निरिक्षण
पटना: चैती छठ को लेकर पटना के घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ता है। इसे देखते हुए नगर निगम द्वारा पहले से ही घाटों के निर्माण की तैयारियां की जा रही है। गुरुवार को नगर आयुक्त ने चैती छठ को लेकर घाटों का निरीक्षण कर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। नगर निगम द्वारा तैयार अप्रोच रोड, बैरिकेडिंग, लाइटिंग आदि की जांच नगर आयुक्त ने की एवं जरुरी दिशा निर्देश दिए।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
गौरतलब है कि पाटीपुल घाट से दीदारगंज के बीच अर्घ्य के लिए 41 घाट तैयार किया जा रहा है।
इसमें 7 तालाब भी शामिल है। बांकीपुर अंचल में 12 घाट, अजीमाबाद अंचल में 9, पटना सिटी अंचल में 12, पाटलिपुत्र अंचल में 7, नूतन राजधानी अंचल में 1 गंगा घाट और 7 तालाब तैयार किया जा रहा है। जलस्तर में कमी के कारण कालीघाट से पटना सिटी के बीच घाट तैयार करने में परेशानी आ रही है।
पिंकी भारती ने जदयू को दिया बड़ा झटका , पार्टी के सभी पदों से दिया इस्तीफा
जेपी सेतु के अगले भाग तक गंगा का पानी नीचे चल गया है। ऐसे में नगर निगम समय रहते सुरक्षित घाटों को तैयार करने में जुट गया है। निरीक्षण के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी पालटीपुत्र, कार्यपालक अभियंता एवं पटना नगर निगम के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।