पटना में दिनदहाड़े हुई डकैती, अपराधियों ने हथियार की नोक पर लॉज मालिक के घर की लूट पाट

पटना: राजधानी पटना में इन दिनों अपराधियों का आतंक काफी बढ़ गया है। वही सोमवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े पटना सिटी के बहादुरपुर थाना अंतर्गत रामकृष्ण कॉलोनी में लूट की बड़ी बारदात को अंजाम दिया। जहा जहां चार की संख्या में अपराधी दिनदहाड़े एक घर में घुस गए और हथियार के बल पर करीब 11 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और डेढ़ लाख रुपये नगद लूट लिए। परिवार के लोगों द्वारा शोर मचाने पर अपराधी अपना बाइक छोड़कर सारा सामान लेकर भाग निकले।
घटना पटना सिटी के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रामकृष्ण कॉलोनी की है। पीड़ितों ने बताया कि दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश अपराधी हथियार के बल पर घर में घुस गए। उन्होंने पूरे परिवार को बंधक बना लिया और उनके साथ करीब 12 लाख के जेवर और डेढ़ लाख रुपये नगद लेकर भाग निकले। पीड़ितों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। बताया जा रहा है अपराधी लॉज संचालक के घर में घुसकर चाकू और कट्टा के नोक पर पुरे परिवार को बंधक बनाकर इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिए।
वही बहादुरपुर थाना प्रभारी ने बताया की लॉकडाउन के कारण छात्रों के घर लौट जाने से लॉज खाली है। जिसका फायदा उठाते हुए अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस द्वारा आस पास के लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पीड़ितों के बयान के आधार पर पुलिस जाँच शुरू कर दी है। इधर इस वारदात से लोगो में दहशत माहौल बन गया है।