Big Bharat-Hindi News

तेजस्वी यादव ने जारी किया RJD का घोषणापत्र, जनता से किये 24 वादे

पटना: तेजस्वी यादव ने 13 अप्रैल शनिवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने राजद ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषणा पत्र जारी किया। राजद ने इसे परिवर्तन पत्र का नाम दिया है। तेजस्वी यादव ने अपने  घोषणापत्र में जनता के लिए 24 वादे किये है ।

अपने 24 जनवचन में उन्होंने कहा अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो पूरे देश में 1 करोड़ सरकारी नौकरी देंगे । गरीब परिवार की महिलाओं को हर साल 1 लाख रुपये देंगे । पूरे देश में जातिगत गणना और आरक्षण का दायरा 75% करेंगे । LPG सिलेंडर का दाम 500 रुपये होगा। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और 1 लाख 60 हजार करोड़ का पैकेज दिया जाएगा साथ ही  200 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी ।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो

किसानो के लिए स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू होंगी।  मंडल आयोग की सिफारिशें लागू होंगी ।  अग्निवीर योजना खत्म होगी । बिहार के 5 जिलों पूर्णिया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज और रक्सौल में एयरपोर्ट बनाये जाएंगे।

वही राजद ने घोषणा पत्र में कहा कि सरकार बनी तो 10 फसलों पर एमएसपी लाएंगे।  पुराणी पेंशन स्कीम लागु की जाएगी। रेलवे की नियुक्ति को 2014 के पूर्व के मानको पर ले जाकर इसे दुगुनी करते हुए निराश युवाओं को नौकरी के अवसर प्रदान किए जाएँगे। इसके साथ ही इसकी सेवा गुणवत्ता में भी सुधार होगा। वंचितों, उपेक्षितों एवं पिछड़ों के कल्याणार्थ मंडल कमीशन की शेष सिफारिशों को लागू किया जाएगा। बिहार में औद्योगिकीकरण को बढ़ावा दिया जायेगा ,इंडस्ट्री लगवाई जाएगी।

पूर्णिया: पप्पू यादव के आवास पर पुलिस की रेड, कहा – कितना नीचे गिरेगी सरकार? जनता जवाब देगी।

टीवी प्रशिक्षण एवं फिल्म सिटी का निर्माण

आगे उन्होंने कहा शिक्षा और स्वास्थ्य में बेहतर सुविधा और सुधार किया जायेगा । स्वास्त्य अधिकार कानून लाएंगे जिसके तहत मुफ्त परामर्श दवाये और उपचार प्रदान करने के लिए सार्वभौमिक और सार्वजनिक स्वास्थय कार्यक्रम शुरू किया जायेगा। फिल्म और टीवी प्रशिक्षण एवं फिल्म सिटी का निर्माण किया जायेगा। बिहार के सभी धर्मो के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार कर उन्हें ऐतिहासिक स्थल बनाने की कार्यवाही की जाएगी।

तेजश्वी यादव ने कहा ” हमने IQ टेस्ट करने के लिए मछली खाने का वीडियो पोस्ट किया था और हम सही थे

तेजस्वी यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान हमने घोषणा पत्र में जो वादे किए थे, वो 17 महीने में पूरे करने की कोशिश की। हमने जाति आधारित गणना करवाई। हमने कहा था कि तमिलनाडु की तर्ज पर आरक्षण सीमा बढ़ाएंगे,उसे भी पूरा किया। तेजस्वी ने कहा कि जो हम कहते हैं। उसे पूरा करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *