Big Bharat-Hindi News

पूर्णिया: पप्पू यादव के आवास पर पुलिस की रेड, कहा – कितना नीचे गिरेगी सरकार? जनता जवाब देगी।

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है।  पप्पू यादव के आवास और कार्यालय पर भारी संख्या में पुलिस बल  छापेमारी करने पहुंची है। छापेमारी की जानकारी मिलने के बाद पप्पू यादव भी पहुंचे। वही पप्पू यादव ने पुलिस की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया भी दी। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि कितना नीचे गिरेगी सरकार, पूर्णिया के बेटे को और कितना परेशान करेगी? जनता जवाब देगी।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

अपने पोस्ट में पप्पू यादव ने आगे लिखा है कि बीजेपी-जदयू की सरकार का हार का डर अच्छा लगा।  मुझे Y श्रेणी की सुरक्षा देने के लिए इनके पास पुलिस बल नहीं है। छापा मारने सैकड़ों पुलिस भेज दिया। पप्पू यादव ने कहा कि जब से उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन किया है तब से उनकी सुरक्षा हटा ली गई है। आज जब वे अपनी प्रचार गाड़ी को सजा रहे थे इसी बीच पुलिस उनके आवास और घर पर पहुंच गई है।

प्रचार गाड़ी के कागजात चेक करने गयी थी पुलिस

पप्पू यादव ने कहा कि वे प्रचार के लिए क्षेत्र में गए हुए थे इसी बीच बिना किसी सूचना या जानकारी के पुलिस उनके आवास पर पहुंच गई है जो कि सरासर गलत है। बताया जा रहा है कि पुलिस करीब एक घंटा से भी अधिक समय तक पप्पू यादव से पूछताछ करते हुए गहन छानबीन करती रही। मामले में सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि छापेमारी प्रचार गाड़ी के कागजात चेक करने के लिए की गई है।

यह भी पढ़ें-  पिंकी भारती ने जदयू को दिया बड़ा झटका , पार्टी के सभी पदों से दिया इस्तीफा

सूचना मिली थी कि पप्पू यादव बिना परमिशन के प्रचार गाड़ी सजा रहे हैं उसी के कागजात वगैरह चेक करने के लिए छापेमारी की गई है। इस दौरान पप्पू यादव अधिकारियों के साथ बहस भी करते दिखे और पप्पू यादव ने अधिकारियों से पूछा कि आपको यहां किसने भेजा है और आप किसके आदेश पर यहां आये हैं। पप्पू यादव के सवाल का जवाब अधिकारी नहीं दे पा रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *