Big Bharat-Hindi News

Shilpa Shetty और राज कुंद्रा पर ED की बड़ी कार्रवाई , 97.97 करोड़ की सम्पति की जब्त

Shilpa Shetty और राज कुंद्रा पर ED की बड़ी कार्रवाई करते हुए  97.97 करोड़ की सम्पति जब्त की। राज कुंद्रा के खिलाफ  प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट यानी PMLA, 2002 के तहत यह कार्रवाई की गई है।

मुंबई: Shilpa Shetty के पति और कारोबारी राजकुंद्रा की ED यानी प्रवर्तन निदेशालय ने 97.97 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। मीडिया रिपोर्ट्स के  अनुसार, ईडी ने कुंद्रा की जिन प्रापर्टियों को जब्त  किया है, उनमें शेट्टी का जुहू स्थित बंगला भी शामिल है। कारोबारी के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट यानी PMLA, 2002 के तहत यह कार्रवाई की गई है। खास बात है कि शेट्टी की पहले इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL टीम राजस्थान रॉयल्स में हिस्सेदारी भी थी।

  Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

मिडिया ने खुलासा किया है अमित भारद्वाज से राज कुंद्रा को 285 बिटकॉइन मिले थे। जिसके बाद ईडी ने बिटकॉइन पॉन्जी स्कैम में कुंद्रा के खिलाफ ऐक्शन लिया है। खबर है कि ईडी ने महाराष्ट्र पुलिस और दिल्ली पुलिस की तरफ से वन वेरिएबल टेक प्राइवेट लिमिटेड और आरोपी दिवंगत अमित भारद्वाज, अजय भारद्वाज, विवेक भारद्वाज, सिम्पी भारद्वाज, महेंद्र भारद्वाज समेत अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज FIR के बाद जांच शुरू की थी। आरोप हैं कि आरोपियों ने बिटकॉइन्स के रूप में लोगों से बड़ा फंड जुटा लिया था और बिटकॉइन के ही रूप में हर महीने 10 फीसदी वापस करने का वादा किया था।

सलमान खान के घर पर फायरिंग मामले में बेतिया पुलिस ने आरोपी के पिता और भाई को हिरासत में लिया। आरोपी के पिता ने बताया “हमलोग रोज ……..

285 बिटकॉइन मिले थे

ईडी की जांच में खुलासा हुआ है कि कुंद्रा को यूक्रेन में माइनिंग फार्म लगाने के लिए गेन बिटकॉइन के प्रमोटर और मास्टरमाइंड अमित भारद्वाज से 285 बिटकॉइन मिले थे। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए ईडी ने शिल्पा शेट्टी  के पति राज कुंद्रा  की 97.79 करोड़ की संपत्ति जब्त की, जिसमें पुणे स्थित बंगला और इक्विटी शेयर भी शामिल हैं।

बता दे साल 2021 में सामने आए पोर्नोग्राफी केस में भी राज कुंद्रा का नाम आया था। उस दौरान उन्हें  गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *