Big Bharat-Hindi News

बिहार: तंबाकू और गुटखा खाने वाले हो जाएं सावधान, इधर उधर थूकना पड़ेगा महंगा, होगी जेल और भरना पड़ेगा जुर्माना

हाजीपुर: खैनी और गुटखा खाने वाले हो जाएं सावधान, आप भी अगर इसके भुक्तभोगी हैं तो आपके लिए यह खबर बहुत जरूरी है। अगर खैनी और गुटखा खा कर इधर-उधर थूकते हुए किसी को पाया जाएगा तो उसे जुर्माना भरना पड़ेगा। इस दिशा में पूरी सख्ती से निबटने की कवायद शुरू कर दी गई है।

दरअसल बिहार के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के स्तर पर वीसी के माध्यम से वैशाली के डीएम एवं सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि जिले के सभी सरकारी परिसर एवं स्वास्थ्य संस्थानों में अविलंब तंबाकू मुक्त परिसर का बोर्ड अथवा होर्डिंग, साइनेज या दीवाल लेखन की व्यवस्था की जाए। जिसका उल्लंघन करने वालों को दंडित करने के प्रावधान का भी जिक्र किया गया है। साथ ही परिसर अथवा चिकित्सीय संस्थान में तंबाकू इस्तेमाल करते हुए पकड़े जाने पर त्वरित दंड का प्रावधान हो।

6 माह तक हो सकती है जेल

बता दे तंबाकू का सबसे ज्यादा दुष्प्रभाव स्कूली बच्चों एवं युवाओं पर पड़ रहा है। सभी को एकजुट होकर प्रयास करने की जरूरत है, जिससे समाज को तंबाकू सेवन के खतरे से अवगत कराते हुए उन्हें तंबाकू से दूरी बनाने के लिए प्रेरित किया जाए।

[yotuwp type=”videos” id=”dafbjA9jvOA” ]

वही इसको रोकने के लिए जिले में  तंबाकू का सेवन कर के यत्र-तत्र थूकने पर जुर्माने का प्रावधान किया गया है। साथ ही छह माह की जेल भी हो सकती है। इधर-उधर थूकने से कोरोना वायरस के फैलने का खतरा ज्यादा है। किसी भी सरकारी या गैर सरकारी कार्यालय एवं परिसर में किसी भी प्रकार का तंबाकू पदार्थ, सिगरेट, खैनी, गुटखा, पान मसाला, जर्दा आदि के उपयोग को पूरी तरह से प्रतिबंधित है।

संक्रमण फैलने की आशंका

सीड्स के कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार झा ने बताया कि तंबाकू का सेवन जन स्वास्थ्य के लिए बड़े खतरों में से एक है। सार्वजनिक स्थानों पर थूकना स्वास्थ्य के लिए खतरा है और संचारी रोग के फैलने का एक प्रमुख कारण है। तंबाकू सेवन करने वाले की प्रवृति जहां – तहां थूकने की होती है। थूकने के कारण कई गंभीर बीमारी तथा कोरोना, इंसेफलाइटिस, यक्ष्मा, स्वाइन फ्लू आदि का संक्रमण फैलने की आशंका रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *