Big Bharat-Hindi News

बिहार: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर विपक्ष हमलावर, कहा – “अधिकारी बात नहीं सुनते तो बेत से मारिये”

बेगूसराय : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर विपक्ष हमलावर हो गया है । शनिवार को अपने क्षेत्र खोदावंदपुर में गिरिराज सिंह ने  बयान में ऐसा कुछ बोल दिया की वो चर्चा का विषय बन गया ।  बता दे कि शनिवार को अपने लोकसभा क्षेत्र बेगूसराय के लोगों को सुझाया कि अगर कोई अधिकारी उनकी बात नहीं सुनता है तो उसे ‘बेंत से मारिए।

यह भी पढ़े: बिहार : तेजस्वी यादव ने की सीएम से इस्तीफे की मांग , कहा-मुख्यमंत्री को यह भी नहीं पता, उनकी सरकार में क्या हो रहा है?

दिया ये बयान

दरअसल अपने बेबाक बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले भाजपा नेता यहां खोदवांपुर में स्थित कृषि संस्थान में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उसी दौरान मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी विभाग के मंत्री ने कहा कि  उन्हें अकसर शिकायत मिलती है कि अधिकारी जनता की शिकायतों पर ध्यान नहीं देते । इसी को लेकर मंत्री गिरिराज सिंह ने कह डाला , ‘मैं उनसे कहना चाहता हूं कि इतनी छोटी बात के लिए मेरे पास क्यों आते हैं। सांसद, विधायक, गांव के मुखिया, डीएम, एसडीएम, बीडीओ…. इन सभी का कर्तव्य जनता की सेवा करना है। अगर वे आपकी बात नहीं सुनते हैं तो दोनों हाथ से बेंत उठाइए और उनके सिर पर दे मारिए।

केंद्रीय मंत्री के इस बयान के बाद से ही विपक्ष हमलावर हो गया है। प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल आरजेडी ने इसे लेकर ट्वीट किया है।

यह भी पढ़े :बिहार के लोगो पर महंगाई का एक और बोझ बढ़ने के संकेत, बिजली की दर में हो सकती है 9 से 10 % की बढ़ोतरी

आरजेडी ने अपने ट्वीट कहा है, ‘एक तरफ नीतीश कुमार जी युवाओं से कहते हैं कि सरकार या अधिकारी का विरोध करोगे, धरने पर बैठोगे या सोशल मीडिया पर लिखोगे तो जेल भेज देंगे. नौकरी नहीं लेने देंगे! दूसरी तरफ सनकी गिरिराज सिंह कहते हैं अधिकारियों को बांस उठाकर मारो! यह सरकार चल रही है या #महाजंगलराज चल रहा है?’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *