Big Bharat-Hindi News

बेंगलुरु के स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने की तलाशी अभियान जारी

बेंगलुरु: कर्णाटक के बेंगलुरु शहर के विभिन्न स्कूलों में बम की धमकी भरा मेल भेजा गया है। जिससे शुक्रवार की सुबह  पुलिस और बम स्क्वैड की टीम हरकत में आ गयी है। धमकी मेल के जरिये भेजा गया है। मेल में कहा गया है “आपके स्कूल में एक बहुत शक्तिशाली बम लगाया गया है, स्कूल में ‘बेहद शक्तिशाली बम’ लगाया गया है।

पहले भी इस तरह के कॉल आये थे: ACP

स्कूलों में बम की धमकी मिलने के बाद बम निरोधक दस्ते और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे है और तलाशी अभियान जारी है। एसीपी ने बताया की  8 स्कूलों से शिकायत मिली थी। सारे स्कूलों में अलग ईमेल आईडी का इस्तेमाल हुआ है। यह घटना इन स्कूलों में होने वाली SSLC परीक्षाओं के साथ भी मेल खा रहा था। पहले भी जब परीक्षाएं हुई हैं तब भी ऐसी फर्जी कॉल आई हैं। हमें स्कूलों की जांच करने के बाद कुछ नहीं मिला। हमारी 2 टीमें ईमेल के स्रोत का पता लगाने के लिए काम कर रही हैं। स्रोत का पता चलने के बाद हम व्यक्ति के ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई करेंगे।

अंतरराष्ट्रीय आतंकी समूह ने की मुस्कान की तारीफ़

बता दे कुछ दिन पहले  हिजाब विवाद को लेकर अंतरराष्ट्रीय आतंकी समूह अल-कायदा अल जवाहिरी द्वारा  विचार व्यक्त करते हुए वीडियो जारी किया गया था । उस वीडियो में वो मुस्कान खान की प्रसंशा करता है और उसे अपनी बहन बता रहा है। हिजाब बैन को उत्पीड़न बताते हुए जवाहिरी ने भारतीय मुस्लिमों को इसके खिलाफ आवाज उठाने के लिए उकसाया है। जवाहिरी ने 9 मिनट का वीडियो जारी कर्नाटक की छात्रा मुस्कान खान की तारीफ की है जिसने ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने वाली भीड़ के आगे ‘अल्लाहु अकबर’ चिल्लाया था । जवाहिरी ने मुस्कान की तारीफ में कविता भी पढ़ी।

वही इस वीडियो पर  कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने गुरुवार को  राज्य-पुलिस को उस वीडियो की प्रामाणिकता की जांच करने का निर्देश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *